
22 जनवरी का दृश्य पूरी दुनिया में अनूठा होगा, हमारी आस्था के प्रतीक भगवान रामजी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी-पूनियां
श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव प्रचार में भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने लगातार दूसरे दिन बैठकें कर भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को भारी मतों से जिताने की अपील की।श्रीकरणपुर के मांझुवास, घमुड़वाली सहित विभिन्न गावों में सतीश पूनियां ने किसानों, युवाओं और प्रबुद्धजनों के साथ बैठकें कर लोगों से टीटी को विजय का आशीर्वाद देने की अपील की।
पूनियां ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस शासन में जो अराजकता थी। पेपर लीक के नाम पर, भ्रष्टाचार के नाम पर, कर्जामाफी के नाम पर राजस्थान में एक किस्म की अराजकता थीइस वजह से कांग्रेस नकार दी गई है। देश का सौभाग्य है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश का नेतृत्व कर ऊंचाइयां दी। बीच का कालखण्ड था 10 वर्षों का जब कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने टाइमपास करने का किया। जब 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी का आगमन हुआ तो उन्होंने बहुत छोटी-छोटी योजनाओं से आम लोगों का जीवन बदला। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी का दृश्य पूरी दुनिया में अनूठा होगा कि जब हमारी आस्था के प्रतीक भगवान रामजी के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी, पूरी दुनिया इस दृश्य की साक्षी बनेगी।
अनुच्छेद 370 को बदलकर शहादत का रखा मान
उन्होंने कहा कि भारत का तिरंगा और भारत का संविधान हमारा मान है और इससे जुड़ी जितनी भी मान्यतायें हैं, जिसमें 370 के बारे में कहा जाता था और शहादत का जिस तरीके से अपमान होता था, मोदी सरकार और गृहमंत्री अमित शाह ने अपने मजबूत नेतृत्व से अनुच्छेद 370 को बदलकर शहादत का मान करने का काम किया है, इससे पूरी दुनिया में संदेश गया है। इसलिए जब सरकार मजबूत होती है, नेता मजबूत होता तो निश्चित रूप से उस क्षेत्र का भला होता है।
कांग्रेस सरकार ने वैक्सीन खराब की
उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल राज्य में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार थी, कोरोना की लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रतिबद्ध होकर देश और राजस्थान के लिए काम किया, लेकिन कांग्रेस की सरकार वैक्सीन को खराब करती थी, टीकों को खराब करती थी, ऑक्सीजन की कालाबाजारी होती थी, लोग अस्पतालों में मरने को मजबूर हो गये थे, लेकिन उस संकट के समय पूरे देश की जनता के साथ कोई शख्स खड़ा था वह नरेन्द्र मोदी थे, जिन्होंने पूरे देश को संबल देने का काम किया।
Published on:
27 Dec 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
