
Ayodhya Shri Ram Temple: ड्रोन शो में नजर आएगी राम मंदिर की प्रतिकृति, चार किमी दूर से कर सकेंगे दर्शन, कन्नौज के विशेष इत्र का छिड़काव
जयपुर। छोटीकाशी में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को भव्य बनाने के लिए रामनिवास बाग को अयोध्या सा रूप दिया जा रहा है। यहां 35 फीट ऊंचा श्रीराम मंदिर साकार हो रहा है। इसे बनाने के लिए 150 बंगाली कारीगर जुटे हुए है। अयोध्या की तर्ज पर रामद्वार, सीताद्वार, लक्ष्मण द्वार, हनुमान द्वार भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे। 22 जनवर को 300 ड्रोन आकाश में एकसाथ उड़ेंगे और हवा में राम मन्दिर की प्रतिकृति बनाएंगे। सार्वजनिक स्थान पर इस प्रकार का आयोजन पहली बार हो रहा हैं, जिसे तीन से चार किमी तक की दूरी से लोग देख सकेंगे।
श्री धर्म फाउंडेशन ट्रस्ट, नगर निगम ग्रेटर जयपुर एवं जयपुर व्यापार महासंघ की ओर सेे रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर प्रभु श्रीराम लला दीपोत्सव पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर जैन गोधा ने बताया कि कार्यक्रम के लिए अल्बर्ट हाल परिसर में बंगाल से आए 150 कारीगर 35 फीट ऊंचे राम मंदिर का निर्माण कर रहे है। 22 जनवरी को विशेष आकर्षण ड्रोन शो होगा। ट्रस्ट के महासचिव गब्बर कटारा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति होगी। रामनिवास बाग में कन्नौज के विशेष इत्र का छिड़काव किया जाएगा। जयपुर व्यापार महासंघ के उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि जो लोग अयोध्या नहीं जा सकेंगे। वे लोग 18 फीट ऊंची राम की प्रतिमा के दर्शन यहां कर सकेंगे। इससे पहले अल्बर्ट हॉल परिसर पर बन रहे राम मंदिर का भूमि पूजन हुआ।
सीएम भी होंगे कार्यक्रम में शामिल
मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि दीपक जलाने के साथ यह कार्यक्रम रामनाम भक्ति से ओतप्रोत होगा। सीएम भजन लाल शर्मा, डिप्टीसीएम सहित सभी विधायकों को निमंत्रण दिया है।
लवाजमे के साथ निकलेगी शोभायात्रा
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि कार्यक्रम से पहले दोपहर बाहर बजे गलता गेट से लवाजमे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में राम, लक्ष्मण और सीता की सजीव झांकी सजाई जाएगी। शोभायात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जाएगा। शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होते हुए शाम पांच बजे अल्बर्ट हॉल पहुंचेगी। पुष्कर से आए 51 पंडित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 11 हजार दीपों से महाआरती करेंगे।
Published on:
19 Jan 2024 04:23 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
