scriptबीपीओ में नौकरी के बाद ठानी ये उम्मीद… अयूब शेख को अभिनेता अरबाज खान ने दिया ये पुरस्कार | Ayub Sheikh Honored with Award by Bollywood Actor Arbaaz Khan | Patrika News
जयपुर

बीपीओ में नौकरी के बाद ठानी ये उम्मीद… अयूब शेख को अभिनेता अरबाज खान ने दिया ये पुरस्कार

मार्केटिंग में स्नातक अयूब शेख ने करियर की शुरुआत बीपीओ और सेल्स मैनेजमेंट में की थी। उन्होंने बाद में कई सफल व्यवसायों की स्थापना की, जिनमें अलगिलानी इंफ्रास्ट्रक्चर और गोल्डन डेयरी फार्म शामिल हैं।

जयपुरNov 08, 2024 / 10:03 pm

Gaurav Mayank

जयपुर। कोई शख्स अगर मन में ऊंचाईयों को छूने की ठान ले तो कोई उसे रोक नहीं सकता। मार्केटिंग में स्नातक करने के बाद बीपीओ और सेल्स मैनेजमेंट में नौकरी करने वाले अयूब शेख को हाल ही वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फैशन क्लोदिंग ब्रांड पुरस्कार दिया गया।
अयूब शेख को “वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फैशन क्लोदिंग ब्रांड” का यह पुरस्कार बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान ने हाल ही एक समारोह में प्रदान किया। एक भव्य आयोजित समारोह में यह पुरस्कार शेख के ब्रांड ऑन यू क्लोदिंग के लिए दिया गया, जिसके संस्थापक वे हैं। ऑन यू क्लोदिंग ने नई डिजाइनों और उच्च गुणवत्ता वाले परिधानों के लिए फैशन उद्योग में पहचान बनाई है। यह ब्रांड आधुनिक ट्रेंड्स और विशिष्ट शैली के अनूठे मिश्रण के लिए जाना जाता है, जो सभी आयु वर्गों के लिए विस्तृत शृंखला की पेशकश करता है।
पुरस्कार के साथ ही ऑन यू क्लोदिंग ने दूसरा स्टोर भी खोला है। शेख ने इस उपलब्धि पर कहा कि “यह पुरस्कार टीम के परिश्रम और समर्पण का प्रतिफल है। मुंबई विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में स्नातक अयूब शेख ने करियर की शुरुआत बीपीओ और सेल्स मैनेजमेंट में की थी। उन्होंने बाद में कई सफल व्यवसायों की स्थापना की, जिनमें मुंबई में अलगिलानी इंफ्रास्ट्रक्चर और सोनीपत में गोल्डन डेयरी फार्म शामिल हैं। ऑन यू क्लोदिंग के साथ अयूब शेख ने अपनी रचनात्मकता और व्यावसायिक कौशल का प्रदर्शन किया है।

Hindi News / Jaipur / बीपीओ में नौकरी के बाद ठानी ये उम्मीद… अयूब शेख को अभिनेता अरबाज खान ने दिया ये पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो