13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शाकाहार सदाचार सत्संग में दिया संदेश

कस्बे के सीकर बाजार स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन में आध्यात्मिक सुधारक एवं शाकाहार सदाचार सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बाबा जयगुरु देव संगत के मुखिया सतगुरु उज्जैन वाले उमाकांत महाराज ने हजारों श्रद्धालुओं व अनुयायियों को संबोधित किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

Oct 04, 2022

शाकाहार सदाचार सत्संग में दिया संदेश

शाकाहार सदाचार सत्संग में दिया संदेश

जयपुर-श्रीमाधोपुर। कस्बे के सीकर बाजार स्थित सरस्वती मैरिज गार्डन में आध्यात्मिक सुधारक एवं शाकाहार सदाचार सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बाबा जयगुरु देव संगत के मुखिया सतगुरु उज्जैन वाले उमाकांत महाराज ने हजारों श्रद्धालुओं व अनुयायियों को संबोधित किया।

सत्संग के दौरान महाराज ने कहा कि भगवान ने मनुष्य को शाकाहारी बनाकर भेजा। जिसे शाकाहारी धर्म निभाना चाहिए। किसी भी जीव की हिंसा नहीं करनी चाहिए। लेकिन वर्तमान समय में मनुष्य राह भटकने से नशे की ओर व्यसनों में डूब रहा है। उन्होंने कहा कि भगवान के दर्शन शाकाहार व्यक्ति ही कर सकता है। जिससे व्यसनों से दूर रहने पर बल दिया गया।

बाबा जयगुरूदेव संगत के प्रदेश सेवक मक्खनलाल नायक ने बताया कि अपने प्रवचन में उमाकांत महाराज ने सत्संग, शाकाहार, संयम व परस्पर प्रेम की शक्ति व महत्व को बताते हुए बुराई, व्यसन, हिंसा, भेदभाव, शराब व मांसाहार त्यागने की अपील की। शेखावाटी के अलावा प्रदेश के अन्य संभागों व जिलों के भी हजारों की संख्या में संगत के श्रद्धालु व अनुयायी उपस्थित रहे। जिनको महाराज ने नामदान देते हुए इसकी पालना की सीख दी और सैकडों नए सदस्य बनाए गए। सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम में प्रदेश सेवक मक्खनलाल नायक, कैलाश महर्षि, सांवरमल शर्मा, घनश्याम सरोज, बजरंग सिंह शेखावत महरोली, पुष्करदत्त शर्मा, रामकिशोर सैनी, अरविंद कुमार भिंडा, राजकुमार जांगिड़ रींगस, रामचंद्रभान शाहपुरा, मुरलीधर, प्रकाश ,सुरेश जांगिड़ समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व अनुयायी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग