30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु उदयपुर में लेंगी सात फेरे, इससे पहले इन सेलेब्स की शादियों ने राजस्थान में मचाई धूम

PV Sindhu Wedding: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को लेक सिटी उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी।

3 min read
Google source verification
Badminton player PV Sindhu will get married in Udaipur, before this weddings of these celebs created a stir in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए देशभर के लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। आए दिन कपल्स राजस्थान में अपनी शादी की प्लानिंग कर रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु हैं जो साल के अंत में 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेने जा रही हैं। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को लेक सिटी उदयपुर में हैदराबाद के वेंकट दत्ता साईं के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। उदयपुर कई फिल्मी सितारों की शादी का गवाह बन चुका है। यहां की झीलें, आलीशान होटल और महल सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बने हुए हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि अब तक राजस्थान में किन-किन सेलेब्स ने रचाई शादी :-

कियारा अडवानी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड सेलेब्स सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने राजस्थान के जैसलमेर में हिंदू रस्मों रिवाज के साथ सात फेरे लिए। बॉलीवुड की खूबसूरत जोड़ी ने वेडिंग के लिए जैसलमेर से 16 किलोमीटर दूर स्थित सूर्यगढ़ होटल को चुना।

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सितंबर 2023 में उदयपुर के लीला पैलेस में शादी की रस्में पूरी कीं। इस मौके पर बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हाई-प्रोफाइल हस्तियां शामिल हुईं। बता दें कि परिणीति और राघव ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को दुनिया से छुपाए रखा। लेकिन जब इस जोड़े को कई बार साथ देखा गया तो उनके डेटिंग की अफवाहें उड़ने लगीं। हालांकि कुछ ही महीनों बाद दोनों ने सार्वजनिक तौर पर अपने रिश्तों को स्वीकार किया।

कैटरीना कैफ- विक्की कौशल

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी कर ली। यह शादी एक निजी समारोह था जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। इस शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुईं। इस शादी के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। निजी बाउंसर, सुरक्षा और स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया गया था।

प्रियंका चोपड़ा- निक जोनास

दिसंबर 2018 को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी गायक निक जोनास ने जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी। प्रियंका चोपड़ा का शाही विवाह समारोह शाही पांच सितारा होटल उम्मेद भवन में पांच दिनों तक चला। दोनों ने ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। दोनों की एक बेटी भी जिसका नाम मालती है।

आयरा खान -नूपुर शिकरे

इसी साल जनवरी माह में आमिर खान की बेटी आयरा खान और नूपुर शिकरे ने भी उदयपुर में शादी की थी। इस मौके पर दुल्हन और दूल्हा के बेहद करीबी और दोस्त मौजूद रहे। शादी में मुकेश अम्बानी और नीता अम्बानी दोनों खास मेहमान के तौर पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें : राजस्थानी युवक को विदेशी मैम से हुआ प्यार, सरहद पार से लाकर गांव में रचाई शादी


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग