जयपुर।
वन्यजीवों का शहरी क्षेत्र में आने का सिलसिला समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी बघेरा अपनी सरहद पार करते हुए एक फार्म हाउस में जा छिपा। जामडोली के पास जयसिंह पुरा खोर स्थित एक फार्म हाउस में बघेरे के घुसने की सूचना से हडक़म्प मच गया। सूचना मिलने पर जयपुर जू के पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बघेरे को ट्रैंकुलाइज किया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जयसिंह पुरा खोर में जैन दादाबाड़ी केशव विद्यापीठ में एक तक्षशिला फॉर्म हाउस में एक फार्म हाउस में नर बघेरा घुस गया। बघेरा फार्म हाउस के टॉयलेट में जा घुसा, जिसे देखकर मौके पर कार्यरत कार्मिक घबरा गए और उन्हें उसे टॉयलेट में ही बंद कर दिया। इसके बाद फार्म मालिक राहुल जैन ने इसकी सूचना वन विभाग और टीम रक्षा को दी। सूचना मिलने पर जयपुर जू के पशु चिकित्सक डॉ. अशोक तंवर और राजेंद्र सिंह की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद उसे ट्रैंकुलाइज किया। ट्रैंकुलाइज किए गए नर बघेरे की उम्र 6 साल बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : Watch Video- नाहरगढ़ बायो पार्क में बाघों की वंशवृद्धि का प्रयास, एक एंक्लोजर में शिवाजी और रानी
बघेरे के दाएं पैर का पंजा बुरी तरह जख्मी
डॉ. अशोक तंवर ने बताया कि ट्रैंकुलाइज किए गए बघेरे का दाएं पैर का पंजा बुरी तरह से जख्मी है, उसमें कीड़े पड़े हुए हैं। घाव काफी पुराना लग रहा है। उनका कहना था कि बघेरे को नाहरगढ़ रेस्क्यू सेंटर ले जाया जा रहा है। जहां उसके पैर के इलाज के प्रयास किए जाएंगे।