भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने प्रतिष्ठित थॉमस और उबेर कप टीम प्रतियोगिता को कोरोना के कारण स्थगित करने के विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) के फैसले का समर्थन किया है।
नई दिल्ली. भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने प्रतिष्ठित थॉमस और उबेर कप टीम प्रतियोगिता को कोरोना के कारण स्थगित करने के विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्लूएफ) के फैसले का समर्थन किया है। बाई के महासचिव अजय ङ्क्षसघानिया ने कहा, ''बाई अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन को फिर से शुरू करने के लिए बीडब्लूएफ के प्रयासों का समर्थन करता है। हालांकि बीडब्लूएफ ने कोरोना के कारण मौजूदा चुनौतीपूर्ण हालात में सबके स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए थॉमस और उबेर कप को स्थगित करने का जो फैसला किया है, हम उसका भी समर्थन करते हैं। उल्लेखनीय है कि बीडब्लूएफ ने कोरोना महामारी के कारण डेनमार्क में तीन से 11 अक्टूबर तक होने वाली टीम प्रतियोगिता थॉमस और उबेर कप को स्थगित कर दिया है जबकि 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाले डेनमार्क मास्टर्स को रद्द कर दिया गया है। बाई ने थॉमस और उबेर कप के लिए हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद साई बैडमिंटन अकादमी में खिलाडिय़ों के तैयारी शिविर को अनिवार्य क्वारंटीन अवधि के समय से पूरा न होने के चलते गत गुरूवार को रद्द कर दिया था और दोनों टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीमें घोषित कर दीं थीं। बाई ने अक्टूबर में होने वाले डेनमार्क ओपन और डेनमार्क मास्टर्स के लिए भी टीमें घोषित की थीं। डेनमार्क मास्टर्स भी रद्द कर दिया गया है। डेनमार्क ओपन में भारत के तीन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु हिस्सा लेंगे जिसका आयोजन 13 से 18 अक्टूबर तक किया जाएगा।