25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bakreed 2019: मंडियों में उमड़ रहे खरीदार, 10 हजार से लेकर 10 लाख रूपए तक के बकरे मौजूद

ईद-उल-अजहा ( Eid ul Adha 2019 ) कल यानि सोमवार को है, इसको लेकर पूरे शहर में तैयारियां चल रही हैं। शहर की बकरा मंडियों में 10 हजार से लेकर 10 लाख तक के बकरे ( bakra eid ) मिल रहे हैं। वजन के अनुसार सामान्यत दस हजार से लेकर एक लाख तक के बकरे ( Bakreed 2019 ) आसानी से उपलब्ध हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Aug 11, 2019

Eid ul Adha 2019

Bakreed 2019: मंडियों में उमड़ रहे खरीदार, 10 हजार से लेकर 10 लाख तक के बकरे मौजूद

जयपुर.
अल्लाह की राह में सबसे प्रिय वस्तु कुर्बान करने का पर्व ईद-उल-अजहा ( Eid ul Adha 2019 ) कल यानि सोमवार को है, इसको लेकर पूरे शहर में तैयारियां चल रही हैं। शहर की बकरा मंडियों में 10 हजार से लेकर 10 लाख तक के बकरे मिल रहे हैं। वजन के अनुसार सामान्यत दस हजार से लेकर एक लाख तक के बकरे ( Bakreed 2019 ) आसानी से उपलब्ध हैं।

शरीर पर कुदरती रूप से बालों के रंग की आकृतियों के कारण कई बकरों के भाव लाखों में बोले जा रहे हैं। दिल्ली बाइपास स्थित ईदगाह, हसनपुरा, रामगढ़ मोड़ कर्बला, चार दरवाजा, एमडी रोड ईद की नमाज के बाद सोमवार सुबह से बकरों की कुर्बानी ( bakra eid calebration ) की जाएगी। कुर्बानी का दौर तीन दिन चलेगा।


कश्मीर और बारिश का असर, इस बार ज्यादा बकरे

ईदगाह मंडी में बकरे लेकर पहुंचे कई व्यापारियों ने बताया कि इस बार कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में बकरे नहीं जा पाए हैं। वहां अंदर जाने में दिक्कत है। ऐसे में जयपुर में यह माल लाया गया है। इस बार बकरे ज्यादा आए हैं। हालांकि रेट पुराने साल जितनी ही है।


दाम अच्छे नहीं मिल रहे...

व्यापारियों ने बताया कि जानवर बिक तो रहे हैं, लेकिन दाम अच्छे नहीं मिल रहे हैं। कई व्यापारी ऐसे बकरे लेकर भी आए हैं, जिन के पेट और कान पर बालों से कोई आकृति या लिखावत लिखी प्रतीत होती है, ऐसे बकरे ईदगाह मंडी ( eidgah bakra mandi ) में आए हैं। व्यापारी इनकी कीमत 10 लाख तक होने का दावा कर रहे हैं।

इधर, घरों में खिला रहे सूखे मेवे, फल

मोहल्ला पहाडग़ंज, झोटवाड़ा समेत कई क्षेत्रों में घरों में बकरे पाले गए हैं। कुर्बानी से पहले लोग इनकी जमकर सेवा कर रहे हैं। इन बकरों को सूखे मेवे, फल खिलाए जा रहे हैं। इन बकरों के वजन 100 से 200 किलो तक हैं।

इनके नाम हैं खास

शाहरुख, फारुख की कीमत 5 लाख रुपए है। इसका वजन 250 किलो है। यह 20 महीने का है। सूरज की कीमत 2.5 लाख रुपए है। वजन 180 किलो है। 20 महीने का है। इसके अलावा सुलतान सहित अन्य फिल्मी नामों के बकरों की मांग बकरा मंडी में बनी हुई है।

Bakreed 2019: चमड़े की गिरती कीमतों का मुद्दा सोशल मीडिया पर छाया, जयपुर के मुफ्ती ने जारी किया फतवा