जयपुर

बाला पर सीन चुराने के आरोप, जयपुर कोर्ट ने मांगा जवाब

बाला पर सीन चुराने के आरोप, जयपुर कोर्ट ने मांगा जवाब

जयपुरNov 05, 2019 / 12:45 am

अभिषेक व्यास

बाला पर सीन चुराने के आरोप, जयपुर कोर्ट ने मांगा जवाब

जयपुर। इन दिनों आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड एक्टर में शुमार है। छोटे बजट की सभी बड़ी फिल्में वे कर रहे हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन भी कर रहे हैं। 7 नवंबर को उनकी फिल्म बाला रिलीज होने वाली है। अब यह फिल्म जयपुर में कानूनी पचड़े में फंस गई है।
7 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म बाला को लेकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कॉपीराइट के कानून के तहत फिल्म निर्माता से जवाब मांगा है। इस पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए जा रहे कुछ दृश्यों को लेकर युवा फिल्मकार नमन गोयल कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
गोयल ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने न्यूयार्क फिल्म एकेडमी से 2010 में फिल्म मैकिंग का कोर्स किया था। इसके बाद द बिगनिंग टू गेट बाल्ड नाम से शार्ट फिल्म बनाई। जिसके लिए दिल्ली फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म ऑडियन्स अवार्ड भी दिया गया।
अब बाला फिल्म के ट्रेलर में ही उनकी फिल्म के आठ दृश्य कॉपी किए गए हैं। फिल्मकार ने रिलीज होने से पहले पूरी फिल्म भी दिखवाने की भी मांग की है। हालांकि इस मुद्दे पर अभी तक आयुष्मान खुराना या फिल्म से जुड़े अन्य किसी व्यक्ति का कोई कमेंट नहीं आया है।

Hindi News / Jaipur / बाला पर सीन चुराने के आरोप, जयपुर कोर्ट ने मांगा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.