19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर—अहमदाबाद रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट, आतंकी कनेक्शन की जांच, मौके पर मिले ये सुराग..

राजस्थान में उदयपुर—अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बलास्ट किया।

less than 1 minute read
Google source verification
उदयपुर—अहमदाबाद रेलवे ट्रेक पर बलास्ट, आतंकी कनेक्शन मानकर ATS कर रहीं जांच

उदयपुर—अहमदाबाद रेलवे ट्रेक पर बलास्ट, आतंकी कनेक्शन मानकर ATS कर रहीं जांच

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर—अहमदाबाद रेलवे लाइन पर बने पुल पर शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने बलास्ट किया। बलास्ट की वजह से पटरियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिन पहले ही इस ट्रेक का लोकार्पण किया था। जिसके बाद बलास्ट की बड़ी घटना होने पर इसे आतंकी हमले से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बदमाशों की पुल को उड़ाने की साजिश थी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा को इस मामले में जांच के निर्देश दिए है। बलास्ट करने वाले आरोपियों को जल्द पकड़ने के लिए कहा है। डीजीपी उमेश मिश्रा ने उदयपुर में एसपी और रेंज आईजी से इस मामले में बात की है। वही एटीएस के आईजी विकास कुमार भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके है। इस पूरे मामले को आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।

यह भी पढ़े — बेरोजगारों के लिए Good News: राजस्थान में हजारों युवाओं को मिलने जा रहीं नौकरियां, जयपुर में कल से होगा चयन, ये है प्रक्रिया..

बम स्क्वॉड व फोरेंसिक टीम की ओर से घटनास्थल से सबूत जुटाए गए है। पुलिस को मौके पर बारूद मिला है। जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने सुपर पॉवर 90 डेटोनेटर को बलास्ट के काम में लिया है। जो आमतौर पर मिलना मुश्किल है। ऐसे में यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा माना जा रहा है। माना जा रहा है कि बदमाशों की योजना पुल को उड़ाने की थी। वही शनिवार देर रात जिस समय यह बलास्ट किया गया। उससे करीब चार घंटे पहले ट्रेन इस रेलवे ट्रेक से गुजरी थी।