28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुवैत से आया बांग्लादेशी जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, धोखाधड़ी से बनाए दस्तावेज

जयपुर। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और बाद में कुवैत निकल जाने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक (Bangladeshi) को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ लिया गया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Jan 08, 2023

jaipur-international-airport.jpg

jaipur international airport

अवैध तरीके से भारत आने और 2017 में कुवैत के लिए रवाना होने वाले एक बांग्लादेशी नागरिक को धोखाधड़ी से प्राप्त दस्तावेजों पर यात्रा करके जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

खुद को बताया बंगाल का निवासी
एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने कहा कि शोहेल मोल्ला (Shohel Molla) जिसका असली नाम अब्दुल शहीद गाजी (Abdul Shaheed Ghazi) है, को 22 दिसंबर को हवाई अड्डे पर आव्रजन विभाग द्वारा रोका गया था। वह कुवैत से आया था। पुलिस ने कहा कि गाजी ने पश्चिम बंगाल का निवासी होने का दावा किया लेकिन पूछताछ के दौरान वह कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने में विफल रहा।

धोखाधड़ी से जुटाए दस्तावेज
गाजी पर एक आपातकालीन प्रमाणपत्र के जरिए कुवैत से यात्रा करने का संदेह था। यह प्रमाणपत्र धोखे से प्राप्त किया गया था। एजेंसियों ने पाया कि गाजी बांग्लादेशी नागरिक था और उसका असली नाम अब्दुल शहीद गाजी था। अधिकारियों ने कहा कि उसने अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था और कोलकाता में एक बिस्कुट कारखाने में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात एक जहांगीर से हुई थी, जिसने अवैध तरीकों से उसके लिए भारतीय पासपोर्ट की व्यवस्था की थी।

नियोक्ता ने छीना पासपोर्ट
2017 में, गाजी उर्फ मोल्ला ने वर्क वीजा पर कुवैत की यात्रा की और दो साल तक मवेशियों के लिए देखभाल करने वाले के रूप में काम किया। उसके नियोक्ता द्वारा उसका पासपोर्ट छीन लिए जाने के बाद वह वहां फंस गया। वहां पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले उसने कुवैत में एक स्वतंत्र तौर पर भी काम किया। उसे उन्हें एक महीने के लिए हिरासत में भी रखा गया था।

जयपुर पुलिस को सौंपा मामला
आव्रजन अधिकारियों के अनुसार भारतीय दूतावास से उचित प्रक्रिया के बाद, उनका आपातकालीन प्रमाणपत्र बनाया गया था। जिसमें उसने खुद को भारतीय बताया। इसके आधार पर उसे उड़ान से भारत वापस भेज दिया गया था। अब मामला जयपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।