
छात्रवृत्ति आवेदन में सुधार सकेंगे बैंक और विद्यार्थी का नाम, गलत सूचना पर होगी कार्रवाई
जयपुर। छात्रवृत्ति आवेदन में कोई गलती हो गई है तो अब उसमें सुधार हो सकेगा। इसके लिए शाला दर्पण पोर्टल पर स्कॉलरशिप मॉडयूल में पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्तियों के आवेदनों में बैंक और विद्यार्थी के नाम में 13 मार्च तक संशोधन हो सकेगा। यदि फिर भी कोई गलती रहती है तो संस्था प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे हुई गड़बड़ी
वर्ष 2019—20 में समस्त पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्तियों के भुगतान के लिए शाला दर्पण पोर्टल पर स्कॉलरशिप मॉडयूल में पात्र विद्यार्थियों के आॅनलाइन आवेदन भरकर लॉक किए गए थे। इसमें संस्था प्रधानों ने अधिकांश विद्यार्थियों की बैंक संबंधी सूचना गलत भर दी थी, जिससे विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति का भुगतान अटक गया। अब 13 मार्च तक संस्था प्रधान इसमें सुधार कर सकेंगे। यदि फिर भी कोई विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी संस्था प्रधान की होगी। छात्रवृत्ति प्रभारी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों और ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द विद्यार्थियों का डेटा अपडेट करें, जिससे उन्हें छात्रवृत्ति का भुगतान हो सके।
Published on:
07 Mar 2020 10:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
