
Bank of Maharashtra Recruitment 2023
Bank of Maharashtra Recruitment 2023 : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिकारी स्कैल II और III के 100 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी Bankofmaharashtra.in पर जाकर 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। घोषित पदों के लिए चयन प्रक्रिया ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1180, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 118 रुपए देने होंगे।
वेकेंसी डिटेल्स
-अधिकारी स्कैल II : 50
-अधिकारी स्कैल III : 50
शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थियों ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों (एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी अंक) के साथ किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा
-अधिकारी स्कैल II : 25 से 32 वर्ष
-अधिकारी स्कैल III : 25 से 35 वर्ष
नोट : आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु सीमा की गणना 30 सितंबर, 2023 के अनुसार की जाएगी।
अनुभव
-अधिकारी स्कैल II : न्यूनतम 2 वर्षीय कार्य अनुभव
-अधिकारी स्कैल III : न्यूनतम 5 वर्ष का कार्य अनुभव
चयन प्रक्रिया
-ऑनलाइन परीक्षा
-इंटरव्यू
-दस्तावेज सत्यापन
वेतनमान
-अधिकारी स्कैल II : 48170 से 69810 रुपए
-अधिकारी स्कैल III : 63840 से 78230 रुपए
ऐसे करें अप्लाई
-आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in/current-openings पर जाएं
-होमपेज खुलने पर officer scale II और III लिंक पर क्लिक करें -निर्देश पढ़ें और आवेदन पत्र भरें। सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जेनरेट होगा
-आवश्यक शुल्क का भुगतान करें
-भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन शुल्क को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें
Published on:
25 Oct 2023 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
