12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में 12 बजे पहले बंद करनी होगी ‘बार — क्लब’, आठ को गहलोत पेश करेंगे बजट

गहलोत सरकार का पांचवां और अंतिम बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rahul Singh

Jan 17, 2023

राजस्थान में 12 बजे पहले बंद करनी होगी 'बार ', आठ को गहलोत पेश करेंगे बजट

राजस्थान में 12 बजे पहले बंद करनी होगी 'बार ', आठ को गहलोत पेश करेंगे बजट

गहलोत सरकार का पांचवां और अंतिम बजट आठ फरवरी को विधानसभा में पेश किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत इसे पेश करेंगे। बजट में यूथ और महिलाओं पर फोकस किया जाएगा। पिछली बार किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था।

सीएम गहलोत ने आज मंत्रिपरिषद के दो दिन के चिंतन शिविर के दूसरे और आखिरी दिन मीडिया से बात करते हुए ये जानकारी दी। गहलोत सरकार ने एक बड़ा फैसला राज्य में चल रही बीयर बार को लेकर लिया है। सीएम गहलोत ने आज ये घोषणा कर दी कि गली गली में बार खुल रहे है। रात को तीन चार बजे तक ये खुले रहते हैं, इसे रेगुलेट करने का तो बाद में देखेंगे, लेकिन अभी ये तय किया गया है कि बार चलाने वाले साढ़े 11 बजे से रात 12 बजे पहले तक इसे बंद कर दें। शराब की दुकान तो तो हम पहले ही आठ बजे का फैसला कर चुके है।यदि कोई दुकान आठ बजे बाद खुली पाई तो थानेदार जिम्मेदार होगा और उस पर सख्त एक्शन होगा।

केन्द्र को भेजेंगे सोशल सिक्योरिटी एक्ट का प्रस्ताव: गहलोत ने कहा कि आज कैबिनेट में एक प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें केन्द्र सरकार से मांग की गई हैं कि पूरे देश में सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू किया जाए। संसद में इसका बिल लाया जाए। गहलोत ने कहा कि यूपीए राज में नरेगा, सूचना का अधिकार जैसे कानून बनाए गए। आज देश को जरूरत हैं कि सभी को ये सुरक्षा मिले। गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार एक करोड़ लोगों को पेंशन दे रही है।

पेपर लीक करने वालों सख्त कार्रवाई — सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान के अलावा पेपर लीक तो और भी राज्यों में हुए हैं, लेकिन हमारा जैसा सख्त एक्शन कहीं भी नहीं हुआ है। हमने ऐसे कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। मकान तोड़ दिया। हम तो ऐसे लोगों को जेल भेज रहे है। जो बच्चे पकड़े जाएंगे उनको हमेशा के लिए परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य कर दिया। बीजेपी तो बेवजह हल्ला कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए सरकारी नौकरियां दे रहे है। पेपर लीक करने वालों को नहीं बख्शेंगे।

भ्रष्टाचारियों पर छापे — सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में एसीबी भ्रष्टाचारियों पर लगातार छापे मार रही है। ये ऐतिहासिक काम है। बीजेपी तो सरकार को बदनाम करना चाहती हैं कि राजस्थान में भ्रष्टाचार बढ़ गया, ऐसा नहीं है। हम तो ऐसे लोगों को पकड़ कर बंद कर रहे है। गहलोत ने राज्य में साम्प्रदायिक घटनाओं को रोकने में हमारी सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। करौली की घटना एक घंटे में काबू पा ली गई। उदयपुर कांड के दोषियों को उसी दिन पकड़ लिया। हर थाने में एफआईआर दर्ज करना अनिवार्य किया। हमने अपराधों को काबू किया। कुल मिलाकर सरकार शानदार काम कर रही हैं। चिंतन शिविर में सभी मंत्री अपने सुझाव दे रहे है।