
जयपुर। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन को लेकर प्रदेश में तैयारी दिखने लगा है। तो वहीं जयपुर स्थित सवाई मानसिंह सेटेडियम में आईपीएल के 11वें सीजन के मैच होने ही संभावनाएं पहले से अब अधिक नजर आ रही है। बता दें कि 4 साल बाद जयपुर में आईपीएल के मैचों को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) को मैच के लिए तैयारी पूरी करने के लिए 5 मार्च तक का समय दिया है।
ईस्ट जोन में लगेंगी सीटें-
क्रिकेट स्टेडियम के ईस्ट जोन में इस बार सीट लगाई जाएंगी। अब तक यह जोन बिना सीट के था। सीट लगाने के बाद हालांकि दर्शकों की संख्या छह हजार से घटकर पांच हजार रह जाएगी। बावजूद इसके दर्शकों को सीट की सुविधा रहेगा।
फायर फायटिंग एनओसी जरूरी-
आरसीए को सिविल कार्यों से पहले फायर फाइटिंग एनओसी लेनी जरूरी है इसके बाद ही अन्य कार्यों को गति मिल पाएगी। वैसे देखा जाए तो पिछले चार साल से मैच नहीं होने की वजह से आरसीए को इस बार मैचों की मेजबानी के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।
सीमित समय में होंगे ये कार्य-
चुनौती देखा जाए तो आरसीए के पास अब केवल एक महीने का समय बचा है औ कामों की लिस्ट लंबी है। अभी मैदान के अलावा, बैठक व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम, नॉर्थ और साउथ पैवेलियन, फ्लड लाइट, पिच, रंग रोगन आदि का कार्य होना है। तो वहीं कम समय में कार्य को गति देने के लिए आरसीए की ओर से समिति बनाई जाएगी और कार्य को समय पर पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
सबसे बड़ी चुनौती फंड-
चार साल से निलंबित पड़े आरसीए के पास अभी सबसे बड़ी समस्या फंड की है। निलंबित होने के बाद आरसीए का बचा हुआ फंड लगभग खत्म हो गया है और जो बचा है वह भी ये कार्य पूरा करने में असमर्थ है, लेकिन बोर्ड को यदि समय पर कार्य पूरा होने के आसार लगते हैं तो वह अपनी ओर से फंड की व्यवस्था कर सकता है। ऐसे में आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी भी इस बारे में बोर्ड से फंड की गुजारिश कर सकते हैं। अब आरसीए से बैन हट गया है और बोर्ड की ओर से आरसीए को चार साल के करीब १०० करोड़ रुपए मिलने हैं।
आईपीएल तक एमओयू का कोई मुद्दा नहीं-
आरसीए का सरकार की ओर से स्टेडियम का एमओयू 27 फरवरी को खत्म हो रहा है ऐसे में हाईकोर्ट पहले ही ये आदेश दे चुका है कि आईपीएल मैच तक ये एमओयू बढ़ाया जाए। मैच अप्रेल-मई में होंगे। इसके बाद ही नया एमओयू किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आरसीए ने अगले पांच साल तक के एमओयू के लिए दावा भी पेश कर दिया है।
बता दें कि सोमवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के सीईओ तूफान घोष ने स्टेडियम का जायजा लिया और आवश्यक तैयारियों को 5 मार्च तक पूरा करने का समय दिया। इस दौरान आरसीए के पदाधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम का दौरा अभी दो दिन और चलेगा। मंगलवार को बोर्ड की ओर से केवीपी राव और बुधवार को आईपीएल गर्वनिंग कॉसिंल की सदस्य कैथरीन भी स्टेडियम का जायजा लेगी। जिसके बाद ही यह तय हो पाएगा की जयपुर को राजस्थान रॉयल्स सहित अन्य किन मैचों की मेजबानी मिलेगी।
Published on:
29 Jan 2018 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
