इसके बाद पुलिस के पास पहुंचते हैं। हनीट्रैप का शिकार होने पर तुरंत पुलिस में मामला दर्ज करवाएं। गिरोह के सदस्य रसूखदार, व्यापारी, युवा, बुजुर्ग और नौकरी में बड़े अधिकारियों को फंसाने के लिए जाल बुनते हैं। ताकि ऐसे लोगों से मोटी रकम आसानी से वसूली जा सके। जयपुर ही नहीं प्रदेश में कई जगह बड़ी संख्या में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं।
बानगी, कैसे फंसा, फिर पहले दी छोटी रकम, बड़ी मांगने पर की रिपोर्ट – इसी वर्ष जुलाई में रामनगरिया थाना पुलिस ने एक महिला सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। गैंग की महिला सदस्य ने एक रसूखदार युवक को बार-बार फोन कर अपने झांसे में ले लिया। कुछ दिन बातचीत करने के बाद युवक को जगतपुर में सुनसान जगह मिलने के लिए बुलाया। जगतपुरा में बातचीत करने के दौरान महिला उससे लिपट गई, तभी गैंग के अन्य सदस्यों ने युवक की वीडियो बनाकर उसको बंधक बना लिया। कार में बैठा लिया और छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 70 हजार रुपए वसूल लिए। पीडि़त भी 70 हजार रुपए देकर चुप बैठ गया, लेकिन कुछ दिन बाद गैंग ने पीडि़त को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए मांगे, तब पीडि़त ने 31 मई को थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
– इसी वर्ष एक बिजनेसमैन की पत्नी ने शिप्रापथ थाने में एक युवती के खिलाफ पति को हनीट्रैप में फंसाने की रिपोर्ट दी। आरोपी युवती ने पति की नशीलापदार्थ पिलाकर अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी युवती ने पति को झूठे केस में फंसाने व बदनाम करने की धमकी देकर 10 लाख रुपए वसूल लिए। बाद में सोने की चेन, अंगूठी व हीरे की अंगूठी ले ली। अब 10 लाख रुपए और मांग रही है। इससे पति अवसाद में चल रहे हैं।
– पीडब्ल्यूडी में एक अधिकारी वर्ष 2018 में अन्य गैंग के चंगुल में फंस गया। गैंग में पिता अपने बेटे व बेटी और अन्य के साथ मिलकर पीडब्ल्यूडी अधिकारी को बेटी से बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूल रहा था। पीडि़त से वर्ष 2021 में 2 लाख रुपए, फिर धमकी मिलने पर 3 लाख रुपए और फिर धमकी मिलने पर अलग-अलग किस्तों में 7 लाख रुपए गैंग को दे दिए। गैंग 10 लाख रुपए वसूलने के बाद अब और पैसों की मांग कर रही थी, तब पीडि़त ने 17 सितम्बर को शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने जांच के बाद युवती के भाई व पिता को गिरफ्तार कर लिया। जबकि युवती व दो अन्य बदमाशों को तलाश रही है।
– भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने गत वर्ष 74 वर्षीय एक बुजुर्ग को हनीट्रैप में फंसाकर 40 लाख रुपए वसूलने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया। महिला ने बुजुर्ग को अपने झांसे में ले लिया और फिर उसे झूठे बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपए तक वसूल चुकी थी। बाद में 20 लाख रुपए और मांग रही थी। पुलिस ने महिला को बुजुर्ग से 5 लाख रुपए वसूलते गिरफ्तार किया।