25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरस प्रभावित स्मार्टफोन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं आप

यदि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और कई सारे एप्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करते हैं, तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कुछ ऐसे एप्स प्ले स्टोर पर मौजूद हैं, जो मालवेयर या वायरस से प्रभावित हैं। यदि ऐसे एप्स आपके फोन में भी हैं तो तो आपकी प्राइवेसी और सुरक्षा को खतरा है। आपको ऐसे एप्स की पहचान कर उन्हें अपने स्मार्टफोन से डिलीट कर देना चाहिए।

2 min read
Google source verification
वायरस प्रभावित स्मार्टफोन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं आप

वायरस प्रभावित स्मार्टफोन एप्स का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे हैं आप

एंड्रॉयड दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका इस्तेमाल प्रीमियम स्मार्टफोन से लेकर एंट्री लेवल स्मार्टफोन तक में होता है। गूगल प्ले स्टोर पर हर काम के लिए कोई ना कोई एप मौजूद है। गूगल के लिए प्ले स्टोर पर मौजूद सभी ऐप्स की विश्वसनीयता को चेक करना काफी मुश्किल भरा काम होता है। ऐसे में हम खुद सतर्क रहकर इन मलीशस ऐप से बच सकते हैं। हाल ही डॉक्टर वेब की एक रिपोर्ट सामने आई हैं, जिसमें बताया गया है कि गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद 33 एप्स मालवेयर से प्रभावित हुए हैं। इन एप्स को करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है।

मालवेयर का शिकार होते हैं वे एप्स जो होते हैं लोगों की पसंद

प्ले स्टोर पर मौजूद वे एप्स इन मालवेयर का शिकार होते हैं, जो बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पसंद किए जाते हैं और यूजर जिन्हें आम जीवन में अक्सर इस्तेमाल करता है। इस तरह के इंफेक्टेड एप्स में जीपीएस या नेविगेशन सिस्टम का उपयोग करने वाले, क्यू आर रीडर, बार कोड रीडर, इमोजी कीबोर्ड की सुविधा देने वाली एप्लीकेशन शामिल की जाती है। प्रभावित एप में डिक्शनरी और फिटनेस ऐप शामिल हैं, क्योंकि इनके यूजर्स की भी दुनिया में बड़ी संख्या है। अक्सर लोग डिक्शनरी और फिटनेस एप का अपने स्मार्टफोन के जरिए इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर युवा हैं, वे यह भी जानना चाहते हैं कि उन्हें किसने अनफ्रेंड किया या फ्रेंड लिस्ट से डिलीट कर दिया। इस तरह के एप भी सुरक्षित नहीं हैं। मालवेयर ने धर्म से जुड़े एप्लीकेशन को भी इंफेक्टेड कर दिया है।

33 एप्स की लिस्ट

गूगल प्ले पर मालवेयर से प्रभावित होने वाले ये एप्स लोगों के पसंदीदा एप्स में शामिल हैं। आइए जानते हैं, इन 33 एप्स की लिस्ट में कौनसे एप शामिल हैं।
जीपीएस फिक्स, क्यू आर कोड रिडर, एआई टाइप फ्री इमोजी कीबोर्ड, क्रिकेट मजा लाइव लाइन, इंग्लिश उर्दू डिक्शनरी ऑफलाइन, ईएमआई कैलकुलेटर- लोन और फाइनेंस प्लानर, पेडोमीटर स्टेप काउंटर- फिटनेस ट्रैकर, रूट फाइंडर, पीडीएफ व्यूवर- ई बुक रीडर, जीपीएस स्पीडोमीटर, जीपीएस स्पीडोमीटर प्रो, नोटपैड टेक्स्ट एडिटर, नोट पैड टेक्स्ट एडिटर प्रो, हू अनफ्रेंडेड मी, हू डिलीटेड मी, जीपीएस रूट फाइंडर एंड ट्रांजिट- मैप नेविगेशन लाइव, मुस्लिम प्रेयर टाइम एंड किबला कंपास, किबला कंपास- प्रेयर टाइम, फुल कुरान एमपी 3- 50 प्लस ऑडियो ट्रांसलेशन एंड लैंगवेज, एआई कुरान एमपी 3- 50 रिसिटर्स एंड ट्रांसलेशन ऑडियो, प्रेयर टाइम्स- अजान कुरान किबला कंपास, रमजान टाइम्स- मुस्लिम प्रेयर दुआ अजाम और किबला, ओके गूगल वॉइस कमांड्स (गाइड), सिख वर्ल्ड- नितनेम एंड गुरुबानी रेडियो, 1300 मैथ फॉर्मूला मेगा पैक, सोशल साइंस- स्कूल करिकुलम स्टेट यूनिफॉर्म एग्जाम बेसिक स्टेट एग्जामिनेशन, बमबुज- फिल्मी ए सीरियली जाडारमो, वीडियो टू एमपी 3 कनवर्टर रिंग टोन मेकर एमपी 3 कटर, पावर वीपीएन फ्री वीपीएन, अर्थ लाइव कैम- पब्लिक वेबकैम ऑनलाइन, क्यूआर एंड बार कोड स्कैनर, रिमूव ऑब्जेक्ट फ्रॉम फोटो- अनवान्टेड ऑब्जेक्ट रिमूवर, कवर आर्ट आईआरसीटीसी ट्रेन पीएनआर स्टेटस, एनटीईएस रेल रनिंग स्टेटस