18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सड़कों पर चलिए जरा संभलकर…बड़े गड्ढे इस राह में

जयपुर। बारिश में सड़कों का बुरा हाल है। एक तरफ तो जेडीए सही सड़क के ऊपर कालिख पोत रहा है और दूसरी ओर क्षतिग्रस्त सड़कों को सही करने के लिए समय ही नहीं मिल रहा है। जबकि स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके।

Google source verification

सबसे बुरी स्थिति पृथ्वीराज नगर उत्तर की कॉलोनियों की है। 19 करोड़ रुपए से अधिक जेडीए ने स्वीकृत कर दिए, लेकिन सड़कों की मरम्मत का काम जोन के इंजीनियर शुरू नहीं कर पाए। अब शिकायत आने पर आज-कल में काम करवाने की बात कहकर मामले का टालने का प्रयास किया जा रहा है। स्थिति यह है कि शिकायत के 24 घंटे बाद भी ग्रेवल तक नहीं डाली जा रही है। जबकि, सड़क पर आधा फीट के कई जगह गड्ढे तक हो गए हैं। जलभराव से लोग परेशान -पृथ्वीराज नगर कॉलोनी में हाल ही जलदाय विभाग ने पानी की लाइन मिलाने का काम किया है। ऐसे में मुख्य सड़क को खोद दिया। बारिश में कुछ जगह तो गड्ढे तक हो गए। -धावास रोड पर पिछले सात दिन से पानी भरा हुआ है। लोगों का निकलना मुश्किल है। फिर भी जिम्मेदार विभाग और अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम भेजी थी। शुक्रवार सुबह तक निकायतों को दूर कर देंगे। जलदाय विभाग की वजह से सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, उसकी मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। -कैलाश बैरवा, एक्सईएन, जेडीए