13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीट कांस्टेबल ने 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से किया सम्पर्क

जयपुर। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शुरू की गयी योजना के तहत सितम्बर माह के प्रथम पखवाडे़ में संचालित विशेष अभियान के तहत बीट कांस्टेबल द्वारा 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा सम्बन्धी उपाय बताए गए।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 29, 2023

बीट कांस्टेबल ने 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से किया सम्पर्क

बीट कांस्टेबल ने 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से किया सम्पर्क

जयपुर। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शुरू की गयी योजना के तहत सितम्बर माह के प्रथम पखवाडे़ में संचालित विशेष अभियान के तहत बीट कांस्टेबल द्वारा 10 हजार 530 वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर उन्हें सुरक्षा सम्बन्धी उपाय बताए गए।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सिविल राईट्स स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों का सर्वे कर उनका रिकॉड अद्यतन करने के निर्देश जारी किये गए है। वरिष्ठ नागरिकों के घरों में घरेलू कार्य में नियुक्त नौकरों का सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए। श्रीवास्तव ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए सीनियर सिटीजन सिक्यूरिटी एवं सीनियर सिटीजन टोल फ्री हेल्प लाईन नम्बर 18001801253 संचालित है। इस एप में वरिष्ठ नागरिक अपने साथ हुए दुर्व्यवहार एवं अपराध की शिकायत, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेज सकते है। साथ ही सीनियर सिटीजन लीगल, पेशन, वृद्धाश्रम, डेकेयर सेवा आदि जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
एडीजी ने बताया कि अभियान के दौरान 3,663 अकेले रहने वाले एवं 8 हजार 959 परिवार के साथ रहने वाले कानि0 नागरिक चिन्हित किए गए। इनके कुल 832 परिवाद प्राप्त कर कार्यवाही की गयी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के घरेलू नौकरों के 198 आवेदकों का सत्यायपन भी किया गया।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग