15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Beauty pageant- प्रतिमा बनीं ‘मल्लिका-ए-ताज ‘की विनर

Beauty pageant-जयपुर की एक बेटी और बहू ने शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्त पर रोशन किया है। राजधानी जयपुर की प्रतिमा ने 'मल्लिका-ए-ताज ' का खिताब अपने नाम किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 22, 2021

Beauty pageant- प्रतिमा बनीं 'मल्लिका-ए-ताज 'की विनर

Beauty pageant -प्रतिमा बनीं 'मल्लिका-ए-ताज 'की विनर


जयपुर।
जयपुर की एक बेटी और बहू ने शहर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्त पर रोशन किया है। राजधानी जयपुर की प्रतिमा ने 'मल्लिका-ए-ताज ' का खिताब अपने नाम किया है। अस्तित्व एन्टरटेंमेंट के बैनर तले मिसेज इण्डिया दिवा क्वीन रह चुकी अर्चना शर्मा उनियाल की ओर से आयोजित मल्लिका.ए.ताज प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि टीवी सीरियल की अभिनेता वरुण सूरी ने किया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भागों की सुन्दरियों ने भाग किया। ज्यूरी मेम्बर्स में अर्चना शर्मा उनियाल के साथ पिछली मल्लिका.ए.ताज की विनर अभिलाषा, परम गिल और सोनाली रहे। दो दिन चली इस प्रतियोगिता में चार राउंड्स इन्ट्रोडक्शन राउंड, टैलेंट राउंड,ड्रेसअप राउंड तथा रैम्पवॉक शामिल थे। प्रतियोगिता के आयोजकों ने प्रतिमा को क्राउन पहनाया तो उनकी आंखें खुशी से डबडबा गई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि
अगर व्यक्ति के अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति, कुछ कर गुजरने का जज़्बा और देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की तमन्ना हो तो उसके लिए कोई भी लक्ष्य हासिल करना असम्भव नहीं है और न ही इसमें उम्र और परिस्थितियां बाधक बनती हैं।