27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक कर्मचारी बन एनीडेस्क डाउनलोड करवाया, निकाले 2 लाख 85 हजार रुपए

शहर में साइबर ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। भोले भाले लोगों को साइबर ठग आए दिन शिकार बना रहे है। लोगों की मेहनत की जोड़ी हुई कमाई को पार कर रहे हैं। चौमूं थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बनकर एक युवक से एनीडेस्क डाउनलोड करवाने के बाद उसके खाते से तीन लाख रुपए पार कर लिए।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Dec 11, 2022

cyber_crime_1.jpg

किसानों ने मांगे थे फसल उड़ाने के पंखे

शहर में साइबर ठगी का सिलसिला लगातार जारी है। भोले भाले लोगों को साइबर ठग आए दिन शिकार बना रहे है। लोगों की मेहनत की जोड़ी हुई कमाई को पार कर रहे हैं। चौमूं थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बनकर एक युवक से एनीडेस्क डाउनलोड करवाने के बाद उसके खाते से तीन लाख रुपए पार कर लिए।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में अणतपुरा जैतपुरा चौमूं निवासी केशव देव शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि एक व्यक्ति ने बैंक कर्मचारी बनकर उसके मोबाइल पर फोन किया। खाते को अपडेट करने का झांसा देकर एनीडेस्क डाउनलोड करवा लिया। एनीडेस्क डाउनलोड करवाने के बाद छह बार में उसके खाते से 2 लाख 85 हजार 499 रुपए खाते से निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को ठगी का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं। उधर पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर किसी अनजान व्यक्ति का फोन आता है तो एनीडेस्क जैसे चीजे डाउनलोड नहीं करे। किसी को भी ओटीपी नहीं बताए। इससे आपका ना केवल पैसा सुरक्षित रहेगा, साथ ही आप ठगी के शिकार होने से भी बच सकेंगे।

इस तरह कर सकते है बचाव
किसी भी तरह के ऑफर और लालच में ना आएं।
अनजान व्यक्ति से फोन पर बात कर उसके बहकावे में ना आएं।
अच्छी तरह जांच करने के बाद ही किसी भी बैंक खाते में राशि डालें।
फेसबुक, ट्विटर आईडी का सरल पासवर्ड न रखें। बीच बीच में बदलते रहें।
कोई रुपयों की मांग करता है, तो पहले जांच लें या मैसेज करने वाले से फोन पर संपर्क करें।
बैंक कर्मचारी कभी भी फोन पर डिटेल्स नहीं मांगते हैं।
अगर कोई एनीडेस्क डाउनलोड करने के लिए कहे तो मना कर दें।
आपसे कोई बैंक कर्मचारी बनकर ओटीपी देने के लिए बोलता है तो उसे ओटीपी बिल्कुल भी नहीं बताए।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग