18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस में टिकट वितरण से पहले आपस में भिड़े कार्यकर्ता, PCC मुख्यालय के सामने की नारेबाजी

Rajasthan Politics: कांग्रेस में भले ही अभी टिकट वितरण नहीं हुआ। लेकिन मौजूदा विधायकों के खिलाफ आक्रोश पार्टी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। कांग्रेस के कई मौजूदा विधायकों के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता ही उतर आए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1697171816.jpeg

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। Rajasthan Politics: कांग्रेस में भले ही अभी टिकट वितरण नहीं हुआ। लेकिन मौजूदा विधायकों के खिलाफ आक्रोश पार्टी के लिए सिरदर्द बना हुआ है। कांग्रेस के कई मौजूदा विधायकों के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता ही उतर आए हैं। बुधवार को मंत्री जाहिदा खान के विरोध में कामां से सैकड़ो लोग जयपुर पहुंचे थे। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा से जाहिदा को टिकट नहीं देने की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : गहलोत परिवार के लिए एक और सीट तलाश रही कांग्रेस, इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी


वहीं गुरुवार को बांदीकुई से कांग्रेस विधायक जीआर खटाना के विरोध में भी सैकड़ों कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे और पीसीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर टिकट नहीं देने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने करीब 20 मिनट प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इनका कहना था कि खटाना बाहरी हैं इसलिए पार्टी को स्थानीय व्यक्ति को ही टिकट देना चाहिए। हालांकि जिस वक्त कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे थे उस समय पीसीसी मुख्यालय में कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी मौजूद नहीं था। ऐसे में प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता रवाना हो गए।