30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के नेटवर्क के खिलाफ भाबरु पुलिस की कार्रवाई, स्मैक सप्लायर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

MOHIT SHARMA

Feb 22, 2025

कोटपूतली-बहरोड़. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भाबरु थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए पुलिस थाना विराटनगर में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के एक प्रकरण में फरार स्मैक सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा के निर्देशन व वृत्ताधिकारी विराटनगर शिप्रा राजावत के सुपरविजन में थानाधिकारी भाबरु जयप्रकाश के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए कड़ी मेहनत व गोपनीय आसूचना के आधार पर वांछित स्मैक सप्लायर संजय कुमार नायक पुत्र पप्पू नायक(30वर्ष ) निवासी जुगलपुरा, थाना चंदवाजी को गिरफ्तार किया।

कैसे पकड़ा गया तस्कर?
विराटनगर थाना पुलिस ने 6 जनवरी को कस्बे में एक आरोपी तरुण उर्फ विक्की को 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। मामले की जांच में सामने आया कि उसे यह मादक पदार्थ संजय कुमार नायक सप्लाई करता था। इसके बाद भाबरु थाना पुलिस ने रणनीति बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Story Loader