
Union Budget 2024 on CM Bhajanlal : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट पेश किया। यह मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट (Union Budget 2024-25) है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोरारजी देसाई का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मंगलवार को लगातार 7वीं बार सदन में बजट पेश किया। जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विकसित भारत का लोक कल्याणकारी बजट बताया।
राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट को लेकर एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा प्रस्तुत किये गए केंद्रीय बजट को मुख्यमंत्री कार्यालय में सुना। यह बजट 'विकसित भारत' की परिकल्पना, अंत्योदय के प्रति दृढ़ संकल्प, एवं 'नए भारत' को वैश्विक विकास का अग्रदूत बनाने का 'रोड मैप' है।'
उन्होंने कहा कि 'नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते हुए इस लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख तथा सर्वसमावेशी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री का धन्यवाद।'
Published on:
23 Jul 2024 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
