
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के बुधवार को दो अलग-अलग सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा का विषय रहे। दरअसल, इन दो पोस्ट में से एक पोस्ट गुजराती भाषा में थी, तो दूसरी पोस्ट मराठी भाषा में थी। नियमित रूप से हिंदी भाषा में प्रतिक्रियाएं साझा करने वाले सीएम भजन लाल शर्मा के अकाउंट पर इन दो अलग-अलग भाषाओं पर पोस्ट जिसने भी देखी वो हैरान रह गया।
सीएम भजन लाल शर्मा के गुजराती और मराठी भाषा में सोशल मीडिया पोस्ट डालने के पीछे एक ख़ास कारण रहा। दरअसल, बुधवार 1 मई को गुजरात और महाराष्ट्र राज्य का स्थापना दिवस है। ऐसे में इन राज्यों और उनके प्रदेशवासियों को अनूठे अंदाज़ में इस ख़ास दिन की शुभकामनाएं देने के लिए स्थानीय भाषा में पोस्ट साझा की गईं।
गुजरात के स्थापना दिवस पर गुजराती भाषा में शेयर पोस्ट में सीएम भजनलाल के हवाले से लिखा गया, (हिंदी अनुवाद) 'जय जय गर्वी गुजरात... राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मस्थली, गिर सिंहों की तपोस्थली और देश में विकास के नए मानक स्थापित करने वाले गुजरात राज्य के स्थापना दिवस पर समस्त गुजरातवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'
उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, 'भगवान सोमनाथ से प्रार्थना है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल के सक्रिय नेतृत्व में गुजरात प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहे।'
गुजरात दिवस पर जारी संदेश की ही तरह महाराष्ट्र दिवस के मौके पर भी सीएम भजन लाल का स्थानीय मराठी भाषा में संदेश जारी हुआ। इस सन्देश में उन्होंने लिखा, (हिंदी अनुवाद) ''हिन्दू स्वराज्य के संस्थापक' छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्मभूमि और समृद्ध आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक चेतना से परिपूर्ण महाराष्ट्र राज्य के स्थापना दिवस की सभी महाराष्ट्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'
उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, 'मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी के सक्रिय नेतृत्व में यह प्रदेश नित प्रगति के नए प्रतिमान स्थापित करता रहे। इस धरती ने देश को महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, ताराबाई शिंदे, बाबा साहेब अंबेडकर जैसी महान विभूतियां दी हैं।'
Updated on:
01 May 2024 01:53 pm
Published on:
01 May 2024 01:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
