6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले: साल खत्म होने से पहले सरकार देगी नए घर का तोहफा, JDA लॉन्च कर रहा आवासीय योजना

JDA Will Launch Awasiya Yojana: जेडीए अधिकारियों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री के नाम की योजना पर परियोजना कार्य समिति की मोहर भी लग चुकी है। यह योजना माचवा के पास कालवाड़ रोड पर है। इसमें 386 भूखंडों होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

JDA Residential Scheme: जेडीए चार वर्ष बाद एक बार फिर आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। माना जा रहा है कि पहली आवासीय योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगी। सरकार के एक वर्ष पूरा होने के मौके पर यह घोषणा जेडीए की ओर से की जाएगी। जेडीए अधिकारियों की मानें तो पूर्व प्रधानमंत्री के नाम की योजना पर परियोजना कार्य समिति की मोहर भी लग चुकी है। यह योजना माचवा के पास कालवाड़ रोड पर है। इसमें 386 भूखंडों होंगे। ईडब्ल्यूएस और एलआइजी श्रेणी के लिए 36 भूखंड आरक्षित किए गए हैं।

ये योजना जयपुर के कालवाड़ रोड पर नाहरी का बास में स्थित होगी जो खसरा नंबर 1/1 और 47 पर प्रस्तावित है और माचवा के पास स्थित है। इस योजना में कुल 386 भूखंड होंगे, जिनमें से 180 भूखंड आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग और निम्न आय वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा, 36 भूखंड खुदरा दुकानों के लिए रखे गए हैं। जेडीए की परियोजना कार्य समिति में इस योजना के प्रस्ताव को रखा जाएगा और समिति की बैठक में योजना की आरक्षित दर तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष नवंबर मध्य में योजना की लॉटरी लांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rajasthan News: राजस्थान की 3 ग्राम पंचायत बनी नगरपालिका