
जयपुर. श्री प्रेमभाया मंडल समिति की ओर से आयोजित 84 वां त्रि-दिवसीय श्री प्रेमभाया महोत्सव गुरुवार को नगर संकीर्तन के साथ संपन्न हुआ। नगर संकीर्तन बुधवार शाम 7 बजे जयलाल मुंशी का रास्ता स्थित युगल कुटीर से शुरू हुआ, जो परकोटे के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुबह वापस युगल कुटीर पहुंचा। नगर संकीर्तन में घर-घर से पुष्पवर्षा कर श्री प्रेमभाया सरकार की आरती उतारी गई। भजन गायकों ने भक्त युगल किशोर शास्त्री की रचनाओं से परकोटे में भक्ति रस बरसाया।
समिति के प्रवक्ता लोकेश शर्मा ने बताया कि नगर संकीर्तन युगल कुटीर जयलाल मुंशी के रास्ते से प्रारंभ होकर जाट के कुए का रास्ता, गोपीनाथ जी का मंदिर, बारह भाइयों का चौराहा, नाहरगढ़ रोड, चांदपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, बड़ी चौपड़ जौहरी बाजार, गोपाल जी का रास्ता, लाल जी सांड का रास्ता, अजायबघर का रास्ता, खूंटेटो का रास्ता, खेजड़ो का रास्ता से खजाने वालों के रास्ते होते हुए गुरुवार सुबह 7 बजे युगल कुटीर पहुंचा। इसके साथ ही श्री प्रेमभाया सरकार का 84 वें भक्ति संगीत समारोह का समापन हुआ।
Published on:
04 Apr 2024 01:55 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
