11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Bhamashah health insurance plan:  अब भर्ती होने के बाद भी बदला जा सकेगा पैकेज

सरकारी अस्पतालों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब पैकेज बदला जा सकेगा। बीमा कंपनी द्वारा इसमें एडिट का ऑप्शन शुरू कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shailendra Tiwari

Mar 05, 2016

सरकारी अस्पतालों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब पैकेज बदला जा सकेगा। बीमा कंपनी द्वारा इसमें एडिट का ऑप्शन शुरू कर दिया गया है।


इस समस्या की शिकायतों के बाद यह व्यवस्था की गई है। इस संबंध में सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल्स को सूचित किया जा चुका है।


अब ये होगा

सीएमएचओ डॉ.आर एन यादव ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पहले एडिट का ऑप्शन नहीं था। ऐसे में जिस उपचार के लिए मरीज का पैकेज बुक कर लिया जाता था, उसी पैकेज में अंत तक इलाज होता था। यही राशि स्वीकृत होती थी। अब यदि इलाज में बदलाव करना पड़ जाता है तो बदला हुआ पैकेज ही मान्य होगा। ज्यादातर सर्जन्स के साथ यह समस्या थी।


यह हो रहा था अब तक

इस योजना के शुरू होने के साथ ही यह समस्या सामने आ गई थी। इसके बाद जननी शिशु सुरक्षा योजना में शामिल प्रसूताओं को भी जोड़ लिया गया। ऐसे में यह समस्या और बढ़ गई।


कई मामलों में ऐसा होता है कि प्रसूता का इलाज शुरू कर दिया जाता है। डिलीवरी नार्मल होने की संभावना रहती है, लेकिन किसी तरह की परेशानियां आने के बाद ऑपरेशन करना पड़ जाता है।


सामान्य प्रसव का पैकेज 3-4 हजार रुपए का है, जबकि ऑपरेशन करने का पैकेज 30 हजार का है। ऐसे में अस्पताल ऑपरेशन की राशि की मांग कर रहे थे और राशि सामान्य प्रसव की मिल रही थी।