15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यू-ट्यूब पर 300 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया भारत का 9.41 सेकंड का ये वीडियो

कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी दलों के लिए मतदाताओं को साधने का बड़ा मुद्दा बने बजरंग बली ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

May 08, 2023

photo_2023-05-08_11-15-11.jpg

जयपुर. कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पूर्व सियासी दलों के लिए मतदाताओं को साधने का बड़ा मुद्दा बने बजरंग बली ने एक और बड़ा कारनामा कर दिखाया है। दरअसल, गायक हरिहरन की आवाज में गाया गया हनुमान चालीसा का वीडियो यू-ट्यूब पर अब तक 300 करोड़ से अधिक बार लोग देख-सुन चुके हैं। करीब 9.41 सैकंड का यह वीडियो ऐसा पहला भारतीय वीडियो है, जिसे कि देश-दुनिया में तीन अरब बार प्ले किया जा चुका है। इसके लाइक्स की संख्या भी लाखों की संख्या में है।

मनोवैज्ञानिकों और ज्योतिषाचार्यों के अनुसार हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई को मंत्र माना गया है। इसके जाप से न केवल आत्मबल मजबूत होता है, बल्कि इसे तनाव प्रबंधन का मूल मंत्र भी कहा जाता है। कोरोना काल में भी राजधानी में कई जगह पर हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ था। वहीं, राजधानी के मंदिरों में भी नियमित हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा है।


यह भी पढ़ें : स्लम एरिया के बच्चों ने हिंदी और फ्रेंच भाषा में किया ‘द स्कूल फॉर वाइव्स’ नाटक का मंचन

नियमित जाप से मंगल ग्रह की भी आराधना
हनुमान चालीसा के जाप से स्वत: मंगल ग्रह की आराधना होती है। मंगल ग्रह पराक्रम, पुरुषार्थ और आत्मबल का कारक माना जाता है। इसके नियमित जाप से साधक में इन गुणों की भी वृद्धि होती है। इसके नियमित जाप से उसकी राशि में मंगल ग्रह का विशेष योगदान होता है। -दामोदर प्रसाद शर्मा, ज्योतिषाचार्य


यह भी पढ़ें : अभिनय मेरा शरीर है और कविता मेरी आत्मा है : शैलेश लोढ़ा


पत्रिका की पहल... कोरोना की दूसरी लहर में घरों में शुरू हुआ था का जाप
कोरोना काल की दूसरी लहर में लॉकडाउन के दौरान पत्रिका ने कीर्तन, अजान, अरदास-प्रार्थना की आवाज लॉक... शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद जवाहर नगर, सेक्टर 6 सहित शहर के अन्य इलाकों में लोगों ने स्थानीय पार्क को ही आस्था के दरबार बना लिया था। हनुमान चालीसा के पाठ से शुरुआत के बाद प्रार्थना-आरती की जाती थी।