
नए रैक पर संचालित होगी भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन
जयपुर। भारत गौरव ट्यूरिस्ट ट्रेन अब नई रैक पर संचालित होगी। जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं यात्रियों को मिल सकेगी। यह ट्रेन पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने श्रद्धालुओं की डिमांड को देखते हुए यह फैसला लिया है। ट्रेन में थर्ड एसी के कोच होंगे और लेटेस्ट किचन कोच भी रहेगा, जिससे सफर के दौरान यात्रियों को गर्मागर्म खाना ट्रेन में ही मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: निजी कंपनियां पहुंची 5G तक, बीएसएनएल के पास अपना 4G भी नहीं
यह ट्रेन इस बार 4 फरवरी को जयपुर से रवाना होगी। 9 दिन में यह ट्रेन त्रयम्बकेश्वर, घृष्णेश्वर, भीमाशंकर, नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी। इसके साथ ही यात्रियों को इस ट्रेन से एलोरा गुफाओं को देखने का मौका भी मिलेगा। यह ट्रेन जयपुर से रवाना होने के बाद अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया और उदयपुर से सवारियां लेगी और उसके बाद सबसे पहले नासिक पहुंचेगी। जहां त्रयम्बकेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे।
21 हजार 390 रूपए से शुरू होगा किराया
आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि इस ट्रेन को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड कैटेगरी का किराया 21 हजार 390 रूपए रखा गया है। जिसमें एसी ट्रेन तथा नॉन एसी आवास की सुविधा मिलेगी। वहीं, सुपीरियर कैटेगरी का किराया 24 हजार 230 रूपए रखा गया है। जिसमें एसी ट्रेन के साथ ही रूकने के लिए एसी आवास की सुविधा मिलेगी। दोनों श्रेणियों में बस की व्यवस्था नॉन एसी रहेगी।
ये सुविधाएं मुहैया कराएगी आईआरसीटीसी
इस ट्रेन में यात्रियों को कंफर्म बर्थ के साथ-साथ होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी दी जाएगी। इसमें सभी यात्रियों को इंश्योरेंस भी किया जाएगा। वहीं, सरकार एवं पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं।
Published on:
09 Jan 2023 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
