राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा के राजस्थान में दिसंबर के पहले हफ्ते आने की संभावना के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई है।
जयपुर। राहुल गांधी की भारत जोडो पदयात्रा के राजस्थान में दिसंबर के पहले हफ्ते आने की संभावना के मद्देनजर तैयारियां तेज कर दी गई है। काग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली से वर्चुअल, कांग्रेस संगठन महामंत्री वेणुगोपाल (तेलंगाना)ओर राजस्थान मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(जयपुर),पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट(दिल्ली) प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (सीकर )से बातचीत की है। उसमें राजस्थान में पदयात्रा के मार्ग तैयारियों पर खास चर्चा हुई है।
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ओर राज्य पर्यटन विकास निगम चैयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी आज भारत जोडो पदयात्रा के मध्यप्रदेश से राजस्थान में आगमन स्थल झालावाड़ जिले का दौरा किया। मंत्री रामलाल जाट, पर्यटन विकास निगम चैयरमेन धर्मेंद्र राठौड़ ने झालावाड़ से टोंक तक के सडक मार्ग का अवलोकन किया है और तैयारियों के निर्देश दिए है।
काग्रेस सूत्रों के अनुसार भारत जोडो पदयात्रा के राजस्थान चैयरमैन विभाकर शास्त्री 7 नवंबर को दो दिवसीय प्रवास पर जयपुर आएंगे। चैयरमेन विभाकर शास्त्री अपने इस यात्रा में काग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात करेंगे तथा पीसीसी पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे। बैठक में भारत जोडो पदयात्रा के राजस्थान आगमन को लेकर अलग अलग संगठन पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपे जाने के आसार है।
जयपुर में निकली यात्रा: वहीं राजधानी जयपुर में हर रविवार की तरह आज भी प्रतीक रूप में भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई। ये अजमेर रोड,जयपुर क्लब से हरमाडा तक निकाली गई। इस दौरान जीएस बापना, जसवंत गुर्जर, राम सिहं कस्वां, विभूतिभूषण शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहे।