scriptभरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध | Bharatnatyam dance performance enthralled the audience | Patrika News
जयपुर

भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

बेदाग फुटवर्क और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया

जयपुरAug 28, 2021 / 08:20 pm

Rakhi Hajela

भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

जयपुरए 28 अगस्त। जवाहर कला केंद्र के रंगायन में शनिवार शाम को शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम की शानदार प्रस्तुति ने कला प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। भरतनाट्यम गुरु निकिता मुद्गल द्वारा निर्देशित नृत्य पर आंगिकम नृत्य संस्थान की 25 नृत्यांगनाओं ने प्रस्तुति दी। नृत्यांगनाओं के बेदाग फुटवर्क और मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्तुति के साथ हुई जो भरतनाट्यम प्रस्तुति में पहला नृत्य है, जिसके द्वारा भगवान गणेश और देवी सरस्वती की वंदना की जाती है।इसके बाद नृत्यांगनाओं ने मार्गम का प्रदर्शन किया जो कि भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुति में किए जाने वाला पारंपरिक पाठ्यक्रम है। इसके बाद नृत्यांगनाओं ने अलरिप्पु कौत्तुवमश्, शब्दम, जतिस्वरम कीर्तनं की प्रस्तुती दी। साथ ही, मार्गम में शुद्ध नृत्य के साथ श्री कृष्ण की लीलाएं और विष्णु के मोहिनी अवतार की कथा का सुन्दर चित्रण किया गया। प्रस्तुति का समापन भरतनाट्यम और रैप फ्यूजन के एक नृत्य प्रयोग के साथ हुआ। पारंपरिक और आधुनिक नृत्य तकनीकों के बीच की दूरी को पार करते हुएए फ्यूजन में बॉलीवुड गानों पर प्रस्तुति दी गई। इस प्रस्तुति में समाज में आर्थिक रूप से मजबूत और शक्तिशाली लोगों द्वारा कमजोर वर्गों पर किए गए अन्याय को दर्शाया गया, जिनके पास कुछ भी नहीं है और जो अपनी आजीविका के लिए संघर्ष कर रहे हैं। नृत्य में कहानी के माध्यम से नृत्यांगनाओं ने ऐसे अत्याचारों से आजादी के लिए अपनी लड़ाई का प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन भरतनाट्यम के शुद्ध पारंपरिक रूप के साथ मिश्रित एक व्यंग्यात्मक चित्रण था।

Home / Jaipur / भरतनाट्यम नृत्य की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो