10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

वार्षिकोत्सव पर सजा भोले बाबा का दरबार

श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में रुद्र पाठ कर भोले बाबा का 131 लीटर दूध से अभिषेक किया गया और मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
chamtkaresh.png

जयपुर. श्री चमत्कारेश्वर मन्दिर सार्वजनिक सेवा समिति, के तत्वावधान में झोटवाडा रोड स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर का 57 वां दो दिवसीय वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। उत्सव के आखिरी दिन रुद्र पाठ कर भोले बाबा का 131 लीटर दूध से अभिषेक किया गया और मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। अध्यक्ष महेंद्र कुमार खंडेलवाल ने बताया कि शाम को 1008 दीपकों से महाआरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु माैजूद रहे। इस मौके पर मोतीमहल में भगवान भोले बाबा की अलौकिक झांकी सजाई गई। भक्तो ने भोले बाबा के अर्द्धनारीश्वर स्वरूप, अमरनाथ बाबा, ओमकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के स्वरूप की झांकी के साक्षात दर्शन किए। इसके बाद ख्यातनाम भजन गायकों ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी। इससे एक दिन पहले बैंड बाजे व लवाजमे के साथ कांवड़-कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद गलता से लाई 151 कांवड़ से भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया।