18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्र के नए मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा, भूपेंद्र यादव राजस्थान में निकालेंगे यात्रा

- 19 और 20 अगस्त को निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा- 39 केंद्रीय मंत्री निकालेंगे पूरे देश में 20 हजार किलोमीटर की यात्रा

less than 1 minute read
Google source verification
केन्द्र के नए मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा, भूपेंद्र यादव राजस्थान में निकालेंगे यात्रा

केन्द्र के नए मंत्री निकालेंगे जन आशीर्वाद यात्रा, भूपेंद्र यादव राजस्थान में निकालेंगे यात्रा

जयपुर।

केन्द्र में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद भाजपा ने तय किया है कि नए मंत्री पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। मोदी सरकार में शामिल 40 में से 39 मंत्री यह यात्रा निकालेंगे। करीब 20 हजार किमी की यात्रा को लोकसभा चुनाव की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि राजस्थान में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 19 और 20 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे। उनके साथ प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। यादव 19 अगस्त को सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान भिवाड़ी, बहरोड़, तिजारा, किशनगढ़बास, कोटपूतली, शाहपुरा सहित कई जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं उनका स्वागत करेंगे। अगले दिन 20 अगस्त को यादव अपने गृह जिले अजमेर में जाएंगे। पूनिया ने बताया कि देश में निकल रही यात्रा 3 से 7 दिन की होगी। एक मंत्री करीब 200 किमी की यात्रा करेंगे।

गहलोत सरकार पर साधा निशाना
पूनिया ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इसके लिए सीएम गहलोत जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि जहां दूसरे दलों की सरकारें हैं, वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपराध नजर आता है, लेकिन उन्हें राजस्थान में हो रहे अपराध दिखाई नहीं दे रहे हैं।

आपको लगे तो आशीर्वाद दे देना

पूनिया से यात्रा को महंगाई से जोड़कर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि यदि आपको लगे तो आशीर्वाद दे देना। नहीं लगे तो मत देना।