
सियाम सीमेंट बिगब्लॉक ने ग्रीनफील्ड इकाई में शुरू किया उत्पादन
मुंबई. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी सियाम सीमेंट बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने अहमदाबाद (गुजरात) के पास खेड़ा जिले में स्थित ग्रीनफील्ड इकाई में 2.5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष की क्षमता के साथ एएसी ब्लॉक और एएलसी पैनल का उत्पादन शुरू किया है। यह बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड और थाईलैंड की एससीजी इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है। यह संयुक्त उद्यम कंपनी एएसी ब्लॉक और एएलसी पैनल का निर्माण करेगी। खेड़ा परियोजना का अनुमानित कुल निवेश 65 करोड़ रुपए है और इकाई में प्रति वर्ष 50,000-60,000 यूनिट कार्बन क्रेडिट उत्पन्न करने की क्षमता है। संयंत्र में पूर्ण क्षमता पर संचालन होने से लगभग 100 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व हासिल होने की उम्मीद है। संयुक्त उद्यम का उद्देश्य तकनीकी-वाणिज्यिक ज्ञान साझा करना, निर्माण उद्योग में पारस्परिक विकास एवं सहयोग को बढ़ावा देना और भारतीय बाजारों में नए युग की निर्माण सामग्री लाना भी है। खेड़ा कपडवंज परियोजना को दोनों संयुक्त उद्यम पार्टियों की मंजूरी के साथ दूसरे चरण में 5 लाख क्यूबिक मीटर प्रति वर्ष तक विस्तारित किया जा सकता है।
बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक नरेश साबू ने कहा, संयंत्र में निर्माण गतिविधियां सितंबर 2023 में शुरू हुईं और केवल सात महीनों के अंदर निर्माण इकाई में उत्पादन शुरू हुआ, जिससे देश में एएसी उद्योग में एक उल्लेखनीय रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। इस संयंत्र का कुल निर्मित क्षेत्रफल 1.5 लाख वर्ग फुट से अधिक है। आगे चलकर एससीजी और बिगब्लॉक देश में आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करने के लिए सभी भवन निर्माण सामग्री समाधानों पर संयुक्त रूप से काम करने के साथ एक-दूसरे की क्षमता का लाभ उठाएंगे और निर्माण उद्योग को असाधारण समाधान प्रदान करेंगे।
Published on:
03 Apr 2024 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
