8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा बदलाव : अब परीक्षार्थियों को ‘ ओएमआर ‘ शीट पर इस तरह से भरना होगा रोल नम्बर

बोर्ड द्वारा 5 अक्टूबर को शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के ड्रेस कोड के अंतगर्त परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन की ड्रेस पहनकर आने की अनुमति रहेगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 01, 2024

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर भरने संबंधी ये दिशा-निर्देश जारी किए।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर भरने संबंधी ये दिशा-निर्देश जारी किए।

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में ओएमआर शीट पर रोल नम्बर को लेकर बोर्ड ने एक नया परिवर्तन किया है। इसके अलावा शीघ्र लिपिक परीक्षा से पूरी आस्तीन की शर्ट पहनकर आने की अनुमति संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Free Travel…बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 अक्टूबर को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि बोर्ड द्वारा 5 अक्टूबर को शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के ड्रेस कोड के अंतगर्त परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन की ड्रेस पहनकर आने की अनुमति रहेगी।
इसके अलावा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा के अंतर्गत ओएमआर उत्तर पत्रक में यदि रोल नम्बर भरने के लिए 7 ब्लॉक आते हैं तथा यदि रोल नम्बर 6 डिजीट का है तो प्रथमब्लॉक की पूर्ति शून्य (0) द्वारा की जावे।

यह भी पढ़ें : सुनहरा अवसर : कहीं आप चूक तो नहीं रहे, सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि

यह भी पढ़ें : राजस्थान: परीक्षार्थियों को मिली राहत, परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की ड्रेस कोड में बड़ा बदलाव