
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ओएमआर भरने संबंधी ये दिशा-निर्देश जारी किए।
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की परीक्षा में ओएमआर शीट पर रोल नम्बर को लेकर बोर्ड ने एक नया परिवर्तन किया है। इसके अलावा शीघ्र लिपिक परीक्षा से पूरी आस्तीन की शर्ट पहनकर आने की अनुमति संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 अक्टूबर को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि बोर्ड द्वारा 5 अक्टूबर को शीघ्र लिपिक/ निजी सहायक ग्रेड द्वितीय संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के ड्रेस कोड के अंतगर्त परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन की ड्रेस पहनकर आने की अनुमति रहेगी।
इसके अलावा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में परीक्षा के अंतर्गत ओएमआर उत्तर पत्रक में यदि रोल नम्बर भरने के लिए 7 ब्लॉक आते हैं तथा यदि रोल नम्बर 6 डिजीट का है तो प्रथमब्लॉक की पूर्ति शून्य (0) द्वारा की जावे।
Updated on:
01 Oct 2024 06:05 pm
Published on:
01 Oct 2024 06:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
