22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बल्ले-बल्ले! New Year पर सोने-चांदी के भावों में बड़ी गिरावट, जानें क्या बोले जयपुर के सर्राफा व्यापारी

राजस्थान में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 78,300 रुपए पर आ गई है। चांदी की कीमत में भी 1,600 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिससे प्रति किलो चांदी अब 88,600 रुपए पर उपलब्ध है।

less than 1 minute read
Google source verification

Today Gold-Silver Price Today: नए साल पर सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट से खुश हुए लोग। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्थिरता और कीमती धातुओं की मांग में कमी के कारण यह बदलाव हुआ है। राजस्थान में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 78,300 रुपए पर आ गई है। चांदी की कीमत में भी 1,600 रुपए की गिरावट दर्ज की गई, जिससे प्रति किलो चांदी अब 88,600 रुपए पर उपलब्ध है। जयपुर के सर्राफा व्यापरियों का कहना है कि त्योहारी सीजन खत्म होने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में गिरावट के चलते यह ट्रेंड जारी है। उनका मानना है कि आने वाले दिनों में चांदी की कीमत 85,000 रुपए तक और सोने की कीमत 76,000 रुपए तक गिर सकती है।

जयपुर सर्राफा कमेटी के अनुसार, 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 73,100 रुपए, 18 कैरेट 60,100 रुपए, और 14 कैरेट 46,700 रुपए तक पहुंच चुकी है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 88,400 रुपए प्रति किलो दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि वैश्विक आर्थिक स्थिरता और मांग में कमी से आने वाले दिनों में कीमतें और नीचे जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें : Market Closed! राजस्थान का ये जिला रद्द होने के बाद बाजार बेमियादी समय तक बंद करने का कर दिया आह्वान

24 कैरेट सोना क्या है?


24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध सोने का प्रकार होता है, जिसमें 99.9% शुद्धता होती है। इसमें अन्य धातुओं की मिलावट नहीं होती, जिससे यह बेहद मुलायम होता है और इसे गहनों में इस्तेमाल करना मुश्किल होता है। आमतौर पर इसे निवेश और संग्रह के लिए खरीदा जाता है। इसकी शुद्धता के कारण यह अन्य प्रकार के सोने से महंगा होता है।