जयपुर
चांदपोल बाजार में स्थित फल सब्जी मंडी में बीती रात आग लगने से हडकंप मच गया। देर रात आग की सूचना के बाद जब कारोबारी मंडी पहुंचे तो वहां के हालात देखकर दंग रह गए। पुलिस और दमकल विभाग को देर रात ही सूचना दी गई। दो दमकलों ने आग पर पूरी तरह से काबू पाया। संजय सर्किल पुलिस ने बताया कि चांदपोल बाजार के नजदीक स्थित सब्जी मंडी में संभवतः शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है। आग लगने से दुकानों के नीचे बने गोदाम में रखा माल जलकर नष्ट हो गया। करीब सत्तर से भी ज्यादा दुकानें थीं जो तिरपाल और डंडों से बनाई गई थी। वह सब जलकर नष्ट हो गया। फल और सब्जी कारोबारियों का पूरा माल खराब हो गया।