23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाम बड़े और दर्शन खोटे…उधड़ी सड़कें, बिजली कनेक्शन के भी लाले

अजमेर रोड स्थित वाटिका इन्फोटेक सिटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। हाल ये है कि बीते 20 वर्ष से यहां सड़कें नहीं बनी हैं। मानसून में कई जगह की सड़कें ही बह गईं। इतना ही नहीं, तेज बारिश में कई घरों में गंदा पानी आना शुरू हो जाता है। […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

Aug 11, 2024

jaipur

अजमेर रोड स्थित वाटिका इन्फोटेक सिटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। हाल ये है कि बीते 20 वर्ष से यहां सड़कें नहीं बनी हैं। मानसून में कई जगह की सड़कें ही बह गईं। इतना ही नहीं, तेज बारिश में कई घरों में गंदा पानी आना शुरू हो जाता है। बीते 15 दिन में पांच से सात बार गंदा पानी आ चुका है। वाटर टैंक की भी सफाई नहीं होती।

स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कार्य कराने के लिए जेडीए में कई बार चक्कर लगा चुके, लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली। साफ पानी मिले, इसके लिए लोग जलदाय विभाग में चक्कर लगा चुके। सस्ती बिजली के लिए लोगों ने जयपुर डिस्कॉम के दफ्तर में भी शिकायत की, लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली।

ये दिक्कतें भी

-जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड सीधे भूखंड धारकों को कनेक्शन नहीं दे रहा है। ऐसे में विकासकर्ता से ही कॉलोनी में रहने वाले लोगों को बिजली खरीदनी पड़ रही है।

-लोगों का आरोप है कि मेंटेनेंस के नाम पर मनमानी की जा रही है। खाली भूखंडों से पैसा वसूल किया जा रहा है।

हमें राज्य की सबसे अच्छी कॉलाेनी का सपना दिखाया गया था, लेकिन यहां रहना मुश्किल हो गया है। सड़क नहीं है। सालाना चार करोड़ रुपए रख-रखाव के देने पड़ रहे हैं। पानी दूषित आता है। इससे बीमारी फैलने का डर बना रहता है। प्रोजेक्ट भी लैप्स हो चुका है।

-भुवनेश गोयल, अध्यक्ष, वाटिका इन्फोटेक सिटी प्लॉटेड एरिया डवलपमेंट सोसायटी

सड़कों को सही करने का काम शुरू हो गया है। पानी की कुछ घरों में दिक्कत थी, उसको भी दूर कर दिया गया है। कॉलोनी के विद्युत तंत्र तो हैंड ओवर करने के लिए कई बार जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों को पत्र लिखे हैं।

-सुधीर शर्मा, प्रोजेक्ट इंचार्ज