30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NEET UG 2025 को लेकर बड़ी खबर, कुछ देर बाद परीक्षार्थियों की होगी एंट्री, आज दो बजे से होगी परीक्षा

NEET UG EXAM : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 आज हो रही है।

2 min read
Google source verification
NEET UG 2025: पहले राउंड में जनरल का कट ऑफ 477 अंक(photo-patrika)

NEET UG 2025: पहले राउंड में जनरल का कट ऑफ 477 अंक(photo-patrika)

NEET UG EXAM : देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 आज हो रही है। परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए है। राजधानी जयपुर सहित अन्य सभी शहरों में परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात किया है। आज सुबह 11 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान परीक्षार्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश दिया जाएगा।

इस परीक्षा में इस बार लगभग 23 लाख छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा केंद्र में नहीं आने दिया जाएगा।

जयपुर में 36 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी..

जयपुर शहर के 90 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में कुल 36 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। दिव्यांगजनों के लिए दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक परीक्षा का समय रहेगा। कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए 6 शहर समन्वयक एवं 90 केन्द्र अधीक्षकों की नियुक्ति की गई है।

पुलिसकर्मी भी नहीं ले जा सकते मोबाइल..

परीक्षा समय में कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित वस्तु को लेकर अंदर नहीं लेकर जा सकता है। यहां तक की पुलिस स्टाफ भी अगर ड्यूटी कर रहा है और केंद्र के अंदर जा रहा है, तो अपना फोन बाहर छोड़कर जाएगा। सीसीटीवी कैमरे से पूरी निगरानी रखी जा रही है।

5 जी जैमर व सीसीटीवी से मॉनिटरिंग..

सीसीटीवी कैमरे परीक्षा कक्षों में इंस्टॉल करवा दिए गए हैं। उनकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। 5 जी जैमर भी इनमें लगाए गए हैं, ताकि नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

नकल की तो होगी कड़ी कार्रवाई…

जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक एवं नकल सहित अन्य प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इतनी सीटों के लिए हो रही परीक्षा…

इस साल नीट परीक्षा से करीब ढाई लाख सीटों पर दाखिला मिलेगा। इनमें एमबीबीएस की 1.18 लाख, बीडीएस की 27,618 और आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, पशु चिकित्सा और नर्सिंग की बाकी सीटें शामिल हैं। परीक्षा पूरी तरह से पेन-पेपर मोड में होगी और पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा।

Story Loader