जयपुर
दौसा के सिकराय इलाके में आज सवेरे उस समय हडकंप मच गया जब स्कूल के बच्चों से भरा हुआ एक टैंपू बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि जयपुर के बस्सी के स्कूल बच्चे आज मेहंदीपर बालाजी के दर्शन करने और पिकनिक के लिए जा रहे थे। बच्चे मोहनी पब्लिक स्कूल के थे। बस्सी से आगरा घुमने के लिए जा रहे थे इस दौरान बच्चे बाालाजी के दर्शन को भी गए और वहां पर मानपुर के नजदीक टैंपू बेकाबू होकर पलट गया। सात से आठ बच्चे घायल हैं एक की मौत हो चुकी है। हादसे के बाद बवाल मचा हुआ है।