
truck accident
जयपुर
एक ही जगह पर दो हादसे हुए और एक के बाद एक दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में पहले मरने वाला किसान था और उसकी मौत कैसे हुई यह जांचने के लिए मौके पर पहुंचा पुलिसकर्मी दूसरा मृतक था। दोनो की कुछ ही अंतराल में मौत हो गई। हादसा बांरा जिले में सामने आया। दरअसल किशनगंज थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे पर स्थित पार्वती नदी पुलिया पर देर रात सरसों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ले जा रहे किसान को सामने से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से किसान मिनी ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। किशनगंज थाने की जीप में कई पुलिसकर्मी मौके पर आए। उनमें से एक पुलिसकर्मी विनोद कुमार, जाम खुलवाने की कोशिश कर रहा था तो इसी दौरान उसे एक ट्रोले ने कुचल दिया। मौके पर ही विनोद ने दम तोड़ दिया। इन दो घटनाओं के बाद कोहराम मच गया। अन्य थानों की पुलिस और अफसर मौके पर पहुंचे। दोनो शवों को राजकीय अस्पताल में रखवाया गया है।
क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाकर साइड किया गया है। हादसे के बारे में ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और मदद करने की कोशिश की। क्रेन की मदद से पुलिया से वाहनों को हटाया गया। इस दौरान लंबा जाम लग गया। पुलिया की ओर आने और जाने वाले वाहनों को डायवर्ट किया गया।
Updated on:
05 Mar 2022 11:53 am
Published on:
05 Mar 2022 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
