राजस्थान के सियासी घटनाक्रम को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। जहां राजस्थान के घटनाक्रम की रिपोर्ट लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रभारी अजय माकन दिल्ली पहुंचे हैं, वहीं धारीवाल के घर पर भी गहमागहमी का माहौल है। अंदरखाने खबर यह भी आ रही है कि इस पूरे घटनाक्रम से नाराज आलाकमान राजस्थान सरकार के कुछ मंत्रियों पर कार्रवाई भी कर सकती है। मगर इस पूरे घटनाक्रम के बीच जयपुर के बगरू विधानसभा क्षेत्र से विधायक गंगादेवी ने बड़ा बयान दिया है। उनका यह बयान चौंकाने वाला है।
गंगादेवी ने कहा कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है और वे पार्टी आलाकमान के फैसले के साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे इस्तीफे वाली चिट्ठी के बारे में कोई जानकारी नहीं है ना ही मैंने उस पर हस्ताक्षर किए। मैं देरी से पहुंची थी। उन्होंने साफ किया कि आलाकमान अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री रखते हैं तो मैं उनके साथ हूं। अगर वो पायलट को मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं उनके साथ भी रहूंगी। हमारे चाहने और ना चाहने से कुछ नहीं होता है। पार्टी आलाकमान जो निर्णय करेगा, हम उनके साथ हैं।
यह भी पढ़ें: धारीवाल का बड़ा बयान, गहलोत का इस्तीफा मांगना एक षड्यंत्र था, सीएम बदला तो पंजाब की तरह राजस्थान को भी खो देंगे
गंगादेवी ने यह भी कहा कि हम अपनी बात अजय माकन के सामने रखते, लेकिन उससे पहले ही धारीवाल के आवास पर सभी को बुला लिया गया। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि हम वहां जा ही नहीं सके। माकन आलाकमान की बात लेकर आए थे, इसलिए वहां जाना चाहिए था।