26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Transfer Update : वन अधिकारियों के तबादलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, विभाग में मची हलचल

Transfer Update : तबादलों पर छूट की समय सीमा नजदीक है। सरकार के आदेशानुसार दो दिन बाद फिर बैन लगेगा। इस बीच वन मंत्री ने स्पष्ट किया है कि तबादला सूची तबादला नीति के अनुसार ही जारी होगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Feb 19, 2024

transfer update

Transfer Update : तबादलों पर छूट की समय सीमा नजदीक है। सरकार के आदेशानुसार दो दिन बाद फिर बैन लगेगा। इस बीच वन मंत्री ने स्पष्ट किया है कि तबादला सूची तबादला नीति के अनुसार ही जारी होगी। वन मंत्री के इस कदम के बाद विभाग में हलचल मची हुई है। तबादला नीति लागू होने से सबसे अधिक प्रभावित वे अधिकारी होंगे जो अपने गृह जिले में जमे बैठे हैं।

उधर, कांग्रेस सरकार के समय से मलाईदार पदों पर जमे वन अधिकारियों को भी बदला जाएगा। ऐसे में वे अधिकारी वर्तमान पदस्थापन के आस-पास ही अपने लिए सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचने की मशक्कत में जुटे हैं। एक ही स्थान पर जिले में चार-पांच वर्ष से ज्यादा समय से टिके डीएफओ, एसीएफ, रेंजर स्तर के अधिकारियों के तबादले तय हैं। ये अधिकारी अपने घर या वर्तमान कार्य स्थल के आस-पास ही रहना चाहते हैं। इसके लिए जयपुर में कार्यरत वन अधिकारी मंत्री, विधायक, राजनेताओं के घर और कार्यालयों में डिजायर के लिए चक्कर लगाते भी देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जल बंटवारे के दो बड़े विवाद सुलझे, अब गुजरात और पंजाब से अपने हक का पानी लेने की बारी


इस बार विभाग में नीति-नियमों के तहत ही तबादले होंगे। उन्हें गृह जिलों में पदस्थापन नहीं देंगे।
संजय शर्मा, वन मंत्री राजस्थान

यह भी पढ़ें : जलदाय विभाग-शहर में पहला ग्रीन स्वच्छ जलाशय-शहर को पानी और कैंपस को बिजली सप्लाई होगी

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग