8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की जनता को मिलेगी सस्ती बिजली, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये बड़ा फैसला; कंपनियों को लगा झटका

Rajasthan News: राजस्थान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय में RERC के 2016 के विद्युत विनियमों को पूरी तरह वैध ठहराया है।

2 min read
Google source verification
Supreme Court

Rajasthan News: राजस्थान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐतिहासिक निर्णय में राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (RERC) के 2016 के विद्युत विनियमों को पूरी तरह वैध ठहराया और बिजली कंपनियों द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया। इस फैसले से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती और न्यायसंगत बिजली मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकारें अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर बिजली के उपयोग को नियंत्रित कर सकती हैं, जबकि अंतर-राज्यीय विद्युत व्यापार केंद्र सरकार के अधीन रहेगा। यह फैसला विद्युत अधिनियम, 2003 की व्याख्या को स्पष्ट करते हुए आया है।

राजस्थान सरकार और RERC की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा ने कहा कि 17 अक्टूबर 2024 को सुरक्षित रखा गया यह ऐतिहासिक निर्णय 1 अप्रैल 2025 को सुनाया गया, जिससे राज्य और उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

क्या था यह मामला?

यह मामला रामायण इस्पात प्रा. लि. और हिंदुस्तान जिंक लि. जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा दायर किया गया था, जिन्होंने राजस्थान की 2016 की विद्युत विनियमों को चुनौती दी थी। कंपनियों का कहना था कि ये नियम उनके अपने पावर प्लांट्स या बाहरी राज्यों से बिजली खरीदने के अधिकार को अनुचित रूप से सीमित करते हैं। उन्होंने कहा कि “ओपन एक्सेस” (जिसमें बड़े उपभोक्ता अपनी पसंद के बिजली आपूर्तिकर्ता को चुन सकते हैं) को प्रयोग करना इन विनियमों के कारण कठिन और महंगा हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय

2016 के RERC विनियम पूरी तरह वैध: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि RERC द्वारा बनाए गए नियम पूरी तरह कानूनी हैं और वे राज्य के भीतर बिजली प्रबंधन को व्यवस्थित करने के लिए आवश्यक हैं।

कैप्टिव पावर प्लांट्स पर जुर्माना वैध: कोर्ट ने कहा कि कैप्टिव पावर प्लांट्स पर जुर्माना भेदभावपूर्ण नहीं है, बल्कि सभी उपभोक्ताओं पर समान रूप से लागू होता है।

मौलिक अधिकारों का उल्लंघन नहीं: अदालत ने स्पष्ट किया कि ओपन एक्सेस उपभोक्ताओं को नियमों के तहत नियंत्रित किया जा सकता है और यह किसी मौलिक अधिकार का हनन नहीं करता।

सरकार और उपभोक्ताओं को क्या लाभ?

सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के बाद राज्य सरकार को अपने विद्युत क्षेत्र को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने का अधिकार मिला है। अब राज्य के उपभोक्ताओं को निष्पक्ष और सस्ती बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। वहीं, औद्योगिक क्षेत्र को भी स्पष्ट दिशानिर्देश मिलने से अनिश्चितता खत्म होगी।

बिजली कंपनियों के लिए झटका

इस फैसले से बड़ी बिजली कंपनियों को झटका लगा है, जो राज्य सरकार के नियमों को चुनौती देकर अपनी बिजली आपूर्ति के लिए स्वतंत्र नीति चाहती थीं। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब राजस्थान में बिजली वितरण और नियमन को लेकर नई नीतियों के क्रियान्वयन की संभावना बढ़ गई है। इससे उद्योगों, वाणिज्यिक इकाइयों और घरेलू उपभोक्ताओं को समान अवसर और लागत प्रभावी बिजली सेवाएं मिलेंगी।

यह भी पढ़ें : वक्फ संशोधन विधेयक पर राजस्थान में गरमाई सियासत, डिप्टी CM बैरवा ने कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप