
वेब पर खबरों की दुनिया का सबसे बड़ा बदलाव
इंटरनेट की तेजी से बढ़ती उपयोगिता के बीच ऑनलाइन पाठकों को बड़ा तोहफा दिया है, जिससे उनकी अंग्रेजी लिखने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी और उनके लिए हिंदी ही खबरों के नए द्वार खोलेगी। अपनी पसंदीदा खबरों को पढ़ने के लिए अब सीधे ब्राउजर में जा कर एड्रेस बार में पत्रिका.भारत लिखने भर से आपकी मनपसंद वेबसाइट पत्रिकाडॉटकॉम खुल जाएगी। पत्रिका की इस पहल को वेब जगत का सबसे बड़ा बदलाव माना जा रहा है। पत्रिका समूह का यह बदलाव न केवल डेस्कटॉप पर होगा, बल्कि मोबाइल पर भी यह उपयोग में लाया जा सकता है। पाठकों को सेटिंग में जाकर हिंदी फोंट कर लेंगे तो आसानी से हिंदी में टाइप कर सकेंगे।
पाठकों को आगे लाने की कवायद
भारत में जिस तरह से हिंदी का उपयोग बढ़ रहा है, उससे न केवल यहां काम करने के तरीकों में बदलाव आया है, बल्कि इंटरनेट की दुनिया को बदलकर रख दिया है। सभी बड़े उद्योगों व कंपनियों ने हिंदी पर फोकस करना शुरू कर दिया है। विदेशों की तुलना में भारत में अभी कम लोग इंटरनेट का उपयोग कर पा रहे हैं। इस नजर से देखें तो भारत में इंटरनेट बढ़ने की संभावनाएं अपार हैं, क्योंकि पूरे भारत में डिजीटल क्रांति का युग चल रहा है। एेसे में भारत में हिंदी का दायरा जिस तरह से बढ़ेगा, वह अकल्पनीय होगा। पत्रिका समूह अपने पाठकों के फायदे के लिए सबसे पहले इस तरह का बदलाव करके उन्हें डिजीटल युग में अग्रणी लाने में बड़ा योगदान दिया है।
यह रहेगी प्रक्रिया
अपने कंप्यूटर व मोबाइल में इंटरनेट लॉग करें
इसके बाद अपना मनपसंद ब्राउजर खोलें
एड्रेस बार में पत्रिका.भारत लिखकर एंटर पर क्लिक करें
आपकी पसंदीदा साइट खुल जाएगी। देश विदेश से लेकर गली मुहल्लों तक की खबर आप पाएंगे यहां। साथ ही आपके करीब हो रही घटनाओं की जानकारी के लिए विशेष सेगमेंट भी है।
लॉग इन की पूरी प्रक्रिया बहुत ही आसान है और इसमें सिर्फ कुछ ही सेकंड लगते हैं।
Published on:
03 Aug 2017 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
