20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एलिवेटेडे रोड पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

सोडाला थाना इलाके में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से बाइक टकरा गई जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 01, 2023

एलिवेटेडे रोड पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

एलिवेटेडे रोड पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत

सोडाला थाना इलाके में एलिवेटेड रोड पर डिवाइडर से बाइक टकरा गई जिससे युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल सैनी खजाने वालो का रास्ता जयपुर का रहने वाला था। वह एक कार कंपनी के शोरूम में काम करता था। रात 11 बजे वह अजमेर रोड से एलीवेटेड रोड पर होकर जा रहा था। सोडाला के पास घुमाव के दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में राहुल की मौत हो गई। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया कि बाइक डिवाइडर से टकराई या किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है। दुर्घटना थाना साउथ पुलिस दोनों पहलूओं पर जांच कर रही हैं। गौरतलब है कि सोडाला एलिवेटेड रोड घुमाव पर अब तक कई लोगों की जान चली गई है। इसके बावजूद यहां पर गति धीमी करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

पहले भी हो चुके है हादसे नहीं दिया जा रहा ध्यान

जिस तरह से एलीवेटेड रोड पर हादसे हो रहे है, उससे जेडीए और पुलिस प्रशासन दोनों ही ध्यान नहीं दे रहे है। बीच में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए जगह जगह स्पीड ब्रेकर लगाए गए थे, लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी है जहां काम होना बाकी है। एलीवेटेड रोड पर रफ्तार से गाड़ियां चलती है इसके लिए गति निर्धारित की गई है लेकिन उसके बाद भी वाहन चालक इस पर तेज गति से गाड़ी चलाते है, जिससे हादसे होते है।