
सिरोही शहर के गोयली चोराहे पर शनिवार देर रात 11 बजे दूकान बंद कर जा रहे युवक आदाराम माली को दो बाइक सवारों ने लूट लिया। दूकान के थोडा आगे ही गली में जैसे ही माली अपनी बाइक लेकर पहुचा। वहां यकायक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक आये और इसके पास से बेग छीन कर भाग गए। उसमे 32 हजार की नगदी के अलावा कई जरुरी कागजात थे। उसने पीछा करने का प्रयास किया पर वो हाथ नहीं आये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकाबंदी की। अभी तक आरोपियों का कोई पता नहीं चला है।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
