29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीकानेर और अजमेर में बनेंगे बायोलॉजिकल पार्क, सीएम ने दी मंजूरी

जंतुआलय पक्षी विहार और बीकानेर जंतुआलय पक्षी विहार व रेस्क्यू सेंटर के रूप में होंगे विकसित

less than 1 minute read
Google source verification
777777775.jpg

जयपुर। प्रदेश के बीकानेर और अजमेर जिले में बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की जाएगी। साथ ही, जयपुर जंतुआलय को पक्षी विहार और बीकानेर जंतुआलय को पक्षी विहार व रेस्क्यू सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने इन कामों के लिए 20 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

इस स्वीकृति से वन्यजीवों के संरक्षण और संवर्द्धन को बढ़ावा मिल सकेगा। रेस्क्यू सेंटर से घायल पशु-पक्षियों का तुरंत इलाज उपचार किया जा सकेगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बजट में इसकी घोषणा की थी। गौरतलब है कि राजधानी जयपुर में कुछ वर्ष पहले दिल्ली रोड पर पशु-पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण देने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की स्थापना की गई थी, जिसमें जयपुर जंतुआलय से अधिकांश पशुओं को वहां शिफ्ट किया गया था।

राजस्थान पुलिस अकादमी में खुलेगा साइबर अपराध जांच केन्द्र
प्रदेशवासियों को ऑनलाइन ठगी से बचाने तथा साइबर अपराधों की जांच के लिए राजस्थान पुलिस अकादमी में साइबर अपराध जांच केन्द्र की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जांच केन्द्र के लिए 11.73 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह केन्द्र कानून प्रवर्तन एजेन्सियों, साइबर सुरक्षा पेशेवरों, कानूनी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों जैसे विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों की राय लेगा। साथ ही, बढ़ते साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान में दक्ष बनाएगा।
इसके अतिरिक्त अकादमी में स्थित स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए सिंथेटिक एथलेटिक ट्रेक का भी निर्माण होगा। यह 400 मीटर लम्बाई और 8 लेन का होगा। इसके निर्माण में 7.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

वीडियो देखेंः- बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे CM Ashok Gehlot, Jaipur में युवाओं के सामने किया बड़ा खुलासा