
biometric attendance-NMC's instructions were in the air, did not start
कोरोना काल में अस्पतालों में बंद हुई बायोमेट्रिक हाजिरी की प्रक्रिया अब फिर से शुरू होगी। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजेज में 10 अक्तूबर तक आधार कार्ड आधारित बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने का निर्देश दिए थे।
एनएमसी ने निर्देश दिए थे कि इस तारीख तक बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू नहीं की गई तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।लेकिन इसके बाद भी अब तक प्रदेश के अधिकत्तर मेडिकल कॉलेज मे हाजिरी शुरू नहीं हो सकी हैं।
वहीं अधिकत्तर मेडिकल कॉलेज को एनआईसी से भी नहीं जोड़ा गया है।जबकि राजस्थान की सभी मेडिकल कॉलेज और राजकीय अस्पताल व स्वायत्त राजकीय मेडिकल कॉलेज में बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था कर सभी चिकित्सकाकर्मियों की हाजिरी सीसीटीवी की नजर में किए जाने के आदेश हैं।
लेकिन प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस मेडिकल कॉलेज, आरयूएचएस विवि व कॉलेज, जयपुरिया व कांवटियां अस्पताल,जनाना गणगौरी अस्पताल सहित जयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के ज्यादातर अस्पतालों में बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू नहीं हो सकी है।
बायोमेट्रिक हाजिरी नहीं होने पर डॉक्टर्स समेत स्टाफ और कर्मचारी मनमाने समय से आते और चले जाते हैं। इसका सीधा असर चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं पर हो रहा है।
बायोमेट्रिक हाजिरी की व्यवस्था न होने के कारण कई अस्पतालों की व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आ पा रहीं है। इसे गंभीरता से लेते हुए एनएमसी ने इस संबंध में सभी मेडिकल कॉलेज को पत्र लिखकर बायोमेट्रिक हाजिरी शुरू करने को कहा था।लेकिन एनएमसी के दिशा निर्देशों के बाद भी अस्पतालों में हाजिरी अभी भी रजिस्टर में ही हो रही हैं।
Published on:
12 Nov 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
